कर्नाटक के हुबली में रविवार (13 अप्रैल) को पुलिस एनकाउंटर में पांच साल की बच्ची की हत्या के आरोपी बिहार के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. पुलिस को शक है कि बच्ची की हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था. , लेकिन इसकी पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने बताया,''यह मुठभेड़ अशोक नगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां आरोपी ने पुलिस पर पत्थर फेंककर हमला करने की कोशिश की. जहां “पुलिसकर्मी ने आत्मरक्षा में दो राउंड गोली चलाई. जिसके बाद घायल आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वारदात कुछ घंटे पहले की है जब आरोपी ने कथित तौर पर मासूम बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. जहां पुलिस को उसका शव एक सुनसान इमारत के बाथरूम में मिला था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ यौन शोषण भी हुआ हो, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है और कहा है कि पोस्टमार्टम और जांच प्रक्रिया जारी है.
VIDEO | Karnataka: “There was an incident where a body of a 5-year-old was found... The accused tried assaulting the police and pelted stones. Our one officer opened fire to stop him and 2 rounds at him. He was admitted l for medical aid and was declared dead in the hospital,”… pic.twitter.com/q7PIOqCJa3
— Press Trust of India (@PTI_News) April 13, 2025
स्थानीय जनता का गुस्सा फूटा
वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अशोक नगर पुलिस थाने के सामने इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
क्या हुआ था उस दिन?
पीड़िता का परिवार कर्नाटक के कोप्पल जिले से है. जहां उसकी मां एक घरेलू नौकरानी है और ब्यूटी पार्लर में सहायक के रूप में काम करती हैं, जबकि पिता पेंटर हैं. पुलिस का कहना है कि घटना वाले दिन मां बच्ची को अपने साथ काम पर ले गई थीं. वहीं से एक अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर ले गया. काफी खोजबीन के बाद बच्ची पास की एक टीन की छत वाली इमारत के बाथरूम में मिली. वहां से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.