menu-icon
India Daily

Tejasvi Surya Wedding: BJP सांसद तेजस्वी सूर्या शादी के बंधन में बंधे, जानें किस सिंगर को बनाया दुल्हनिया

Tejasvi Surya Wedding: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को एक निजी समारोह में पॉपुलर कर्नाटक सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद के साथ शादी कर ली है. इस शादी में परिवार के करीबी सदस्य और कुछ चुनिंदा राजनीतिक सहयोगी शामिल हुए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Tejasvi Surya Wedding
Courtesy: Social Media

Tejasvi Surya Wedding: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को एक निजी समारोह में कर्नाटक सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी कर ली है. इस शादी में परिवार के करीबी सदस्य और कुछ चुनिंदा राजनीतिक सहयोगी शामिल हुए. कई राजनीतिक नेताओं ने इस खुशी के अवसर की झलकियां साझा करने और नवविवाहितों को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

शादी में मौजूद लोगों में भाजपा नेता अन्नामलाई, प्रताप सिम्हा और अमित मालवीय शामिल थे, जिन्हें शादी की तस्वीरों में देखा गया. कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र और केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना भी इस अवसर पर मौजूद थे, जिन्होंने बाद में सोशल मीडिया पर समारोह के कुछ पल साझा किए.

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने रचाई शादी

पारंपरिक शादी के बाद, सूर्या के गृहनगर बेंगलुरु के गायत्री विहार मैदान में एक रिसेप्शन होने की खबर है. शादी के बाद की रस्मों में काशी यात्रा, जीरीगे बेला मुहूर्त और 6 मार्च को लाजा होम शामिल होंगे. बता दें कि जीरीगे बेला एक जरुरी दक्षिण भारतीय शादी की रस्म है जिसे मुहूर्त का समय माना जाता है, जबकि लाजा होम एक हिंदू परंपरा है जिसमें दुल्हन समारोह के हिस्से के रूप में पवित्र अग्नि में तले हुए अनाज चढ़ाती है. 

कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद?

शिवश्री स्कंदप्रसाद एक बहुमुखी कलाकार हैं, जिन्हें कर्नाटक संगीत, भरतनाट्यम और कलाओं में उनकी विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न चीजों को एक साथ लाती हैं. संगीत के बैकग्राउंड से आने वाली, शिवश्री ने गुरु ए.एस. मुरली के तहत शास्त्रीय कर्नाटक संगीत में ट्रेनिंग हासिल की और ब्रह्म गण सभा और कार्तिक ललित कला जैसे नामी मंचों पर प्रदर्शन किया है.

उनकी कलात्मक यात्रा उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से भी पार ले गई है, जहां उन्होंने डेनमार्क और साउथ कोरिया में सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों में भाग लिया है. पढ़ाई की बात करें तो, उन्होंने SASTRA विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग की डिग्री और मद्रास विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में मास्टर डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने संस्कृत का अध्ययन किया है और आयुर्वेदिक सौंदर्य प्रसाधन में डिप्लोमा प्राप्त किया है, जिससे उनकी विविध कौशल-क्षमता और अधिक समृद्ध हुई है.