menu-icon
India Daily

Bengaluru Weather: बेंगलुरु में फेंगल तूफान मौसम बना देगा सुहावना, बारिश के बाद सिलिकॉन वैली में पहाड़ों जैसी पड़ेगी सर्दी

बेंगलुरु में छह दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आस-पास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. ऐसे में चक्रवात फेंगल ने पुडुचेरी में भारी बारिश की है और पश्चिम की ओर बढ़ते समय इसके कमजोर पड़ने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर घर के अंदर रहने की सलाह दी है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Bengaluru weather
Courtesy: X@Bnglrweatherman

Bengaluru Weather: चक्रवात फेंगल के तमिलनाडु में लैंडफॉल करने के बाद बेंगलुरु में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में न्यूनतम तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. इस दौरान भारत के आईटी हब बेंगलुरु में अगले 6 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इस बीच मौसम विभाग ने बेंगलुरु, कोलार, चिक्कबल्लापुर, रामनगर और चामराजनगर जिलों में अगले कुछ घंटों में बादल और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि न्यूनतम तापमान दिन का सबसे ठंडा बिन्दु दर्शाता है, जबकि अधिकतम तापमान दिन का सबसे गर्म बिन्दु दर्शाता है. चक्रवात फेंगल ने पुडुचेरी में अत्यधिक भारी बारिश लाई, जहां 1 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में 48.4 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो पिछले 30 सालों यानि कि (1995 से 2024 तक) का सबसे उच्चतम 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.

चक्रवात फेंगल के अब क्या है स्थिति!

चक्रवात फेंगल पिछले 6 घंटे से स्थिर रहा है और यह पुडुचेरी के करीब, कडलोर से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर और विलुप्पुरम से 40 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सुबह 5:30 बजे तक यह चक्रवात चेन्नई से 120 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था. इसके धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले छह घंटों के भीतर उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी पर गहरे दबाव में कमजोर पड़ने की संभावना है. इस दौरान कल लैंडस्लाइड के बाद, चक्रवात फेंगल ने आज सुबह चेन्नई के समुद्र तटों पर उच्च ज्वार और अशांत समुद्री परिस्थितियां ला दीं.

IMD ने स्थानीय लोगों से घर में रहने की अपील की

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने रविवार को चेन्नई में "अलग-अलग इलाकों पर भारी से बहुत भारी" बारिश का अनुमान लगाया है. इस बीच आईएमडी के अधिकारियों का कहना है कि, प्रभावित इलाकों के निवासियों को घर के अंदर रहने और अपनी सुरक्षा के लिए स्थानीय दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है. इसके अलावा, चक्रवात के प्रभाव के जवाब में आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को चेंगलपट्टू जिले के कलपक्कम के पास राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है.