Bengaluru Weather: बेंगलुरू बना हिल स्टेशन, हल्की बूंदाबादी से मौसम हुआ सुहावना, जैकेट पहनकर निकले लोग

पिछले कुछ दिनों से शहर और ग्रामीण इलाकों में न्यानतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस और 16 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में बेंगलुरु में तापमान में और गिरावट आ सकती है और तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

Sagar Bhardwaj

Bengaluru Weather: बेंगलुरु इस समय हिल स्टेशन बन गया है. मंगलवार को दिन भर पूरे शहर में सर्द हवाओं चलती रहीं. शहर के कुछ भागों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई  जिसकी वजह से लोगों को कपकपाती ठंड का एहसास हुआ. एक पॉपुलर ब्लॉगर ने शहर के मौसम की जानकारी देते हुए लिखा. शहर के कुछ भागों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. जिन इलाकों में बारिश हो रही है उनमें बनासवाड़ी, एचबीआर लेआउट, होरामव, कल्याण नगर, गिंगराजपुरम,राममूर्ति नगर, जल्लाहल्ली और मथिकेरे शामिल हैं.

निकलने लगे गर्म कपड़े
सर्दी बढ़ने के साथ की लोगों के गर्म कपड़े अलमारी से बाहर निकलने लगे हैं.बेंगलुरु में चारों तरफ लोग मंगलवार को गर्म कपड़े पहने नजर आए.

12 डिग्री तक तापमान गिरने के आसार
पिछले कुछ दिनों से शहर और ग्रामीण इलाकों में न्यानतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस और 16 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में बेंगलुरु में तापमान में और गिरावट आ सकती है और तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

लोगों ने किया ठंड का स्वागत
ठंड ने बेंगलुरु के लोगों के चेहरे खिला दिए. एक यूजर ने बेंगलुरु मौसम को लेकर कमेंट कर लिखा, 'आपने पिछले जन्म में कौन से भयानक पाप किए होंगे कि कि भगवान ने आपको बेंगलुरु के इस मौसम में अकेले रहने को मजबूर किया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आज बेंगलुरु का मौसम शानदार रहा. जो लोग यह कह रहे हैं कि वह निराशाजनक है वो लोग अपने शहर वापस जा सकते हैं. भगवान उनके फेफड़े सुरक्षित रखे.' एक अन्य यूजर ने लिखा रस्क, बिस्कुट और गर्म नेस्प्रेस्सो कॉफी का टाइम.