Bengaluru road accident: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक भयावह सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में तेज रफ्तार टैंकर की वजह से हुई एक भीषण दुर्घटना को दिखाया गया है, जिसने देखने वालों को दहशत में डाल दिया. हादसे का कारण टैंकर ड्राइवर की लापरवाही और ओवरटेक करने की जल्दबाजी बताया जा रहा है.
#बेंगलुरु में ट्रक #ओवरटेकिंग के चक्कर में पलट गया..जिसका CCTV वीडियो सामने आया है..#Bengaluru #viralvideo pic.twitter.com/W61bRc42HK
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) April 14, 2025
हादसे का वीडियो आया सामने
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर एक कार चल रही है, जिसके ठीक पीछे एक लाल रंग की ट्रक आ रही थी. इसी ट्रक के पीछे एक तेज रफ्तार टैंकर भी चल रहा था. टैंकर के ड्राइवर ने लाल ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उसका नियंत्रण खो गया. नतीजतन, टैंकर बुरी तरह पलट गया और सड़क पर हादसे का मंजर बन गया.
दुर्घटना का दर्दनाक मंजर
टैंकर के पलटने से स्थिति और भयावह हो गई. पलटते हुए टैंकर ने अपने सामने चल रही लाल ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे ने सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी. फिलहाल हादसे की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.