तपती गर्मी के बाद बेंगलुरु में मौसम होगा सुहावना! जमकर बरसेंगे बदरा; पढ़ें आने वाले दिनों में कैसे रहेगा वेदर
मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, बेंगलुरु, बेलगावी, बागलकोट, धारवाड़, कोप्पल, विजयपुरा, चिक्काबल्लापुर, चिक्कमगलुरु, मांड्या, रामनगर, हसन, मैसूर, तुमकुरु और कोडागु शामिल हैं.

Bengaluru Rains: आज, 11 अप्रैल 2025 को बेंगलुरू में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. आज सुबह 06:10 बजे शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मौसम साफ हो गया है. अब ऐसी उम्मीद है कि पूरे दिन मौसम इसी तरह रहेगा. सुबह न्यूनतम और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और दोपहर में 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
हवा पश्चिम से 11 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने की आशंका जताई जा रही है. इसके साथ IMD ने 13 अप्रैल, 2025 तक कई जिलों में बारिश का अनुमान लगाया है.
इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी
राज्य में पिछले कुछ हफ्तों से तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी. ऐसे अगर बारिश हो जाए तो लोगों का राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, बेंगलुरु, बेलगावी, बागलकोट, धारवाड़, कोप्पल, विजयपुरा, चिक्काबल्लापुर, चिक्कमगलुरु, मांड्या, रामनगर, हसन, मैसूर, तुमकुरु और कोडागु शामिल हैं.
KSNDMC ने किया एक्स पर पोस्ट
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम की रिपोर्ट X पर साझा की और
लिखा, 'आज और कल पूरे राज्य में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है, तटीय, पहाड़ी और दक्षिण के अंदरूनी जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है. उत्तरी अंदरूनी जिलों में छिटपुट बारिश के साथ मध्यम बारिश की संभावना है.' इन क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है और इसके साथ ही आंधी, गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है.
IMD ने जताई बारिश की संभावना
शनिवार, 12 अप्रैल, 2025 को भी बादल में मौसम छाए रहेंगे. न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 22 डिग्री सेल्सियस और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. शनिवार को मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है और मौसम विभाग ने तटीय क्षेत्रों और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में येलो अलर्ट जारी किया है.
Also Read
- Patiala Murder Case: खूनी मंजर में बदला मामूली विवाद, साथ बैठकर शराब पी रहे दोस्त ने गोली मारकर उतारा गुस्सा
- PM Modi To Visit Varanasi Today: 50वीं बार वाराणसी जाएंगे PM मोदी, 3880 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन
- स्कूलों में अब नहीं होंगे प्रोग्रेस कार्ड; केरल छात्रों को मिलेगा एचपीसी, जानिए इसके बारे में