menu-icon
India Daily

Bengaluru Public Holiday: बेंगलुरु में आज स्कूल, बैंक और ऑफिस बंद रहेंगे?

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार रात 92 साल की उम्र में आयु संबंधी बीमारियों के कारण हुआ. उनकी स्मृति में 27 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.पूरे राज्य में स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस को बंद रखने की घोषणा की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bengaluru Public Holiday
Courtesy: Social Media

Bengaluru Public Holiday: कर्नाटक सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में 27 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. उनका निधन गुरुवार रात 92 साल की उम्र में आयु संबंधी बीमारियों के कारण हुआ. इस अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक आधिकारिक आदेश जारी कर पूरे राज्य में स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस को बंद रखने की घोषणा की है.

क्या स्कूल बंद हैं?

शुक्रवार, 27 दिसंबर को बेंगलुरु और पूरे कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. हालांकि, 28 दिसंबर (शनिवार) से नियमित कक्षाएं फिर से शुरू हो जाएंगी।

क्या ऑफिस और बैंक बंद रहेंगे?

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंहकी स्मृति में सरकारी ऑफिस और बैंक आज बंद रहेंगे. इसके साथ ही बैंक 28 दिसंबर को चौथे शनिवार के अवकाश के कारण बंद होंगे, और फिर 30 दिसंबर (सोमवार) को पुनः खुलेगा.

डॉ. सिंह के निधन के बाद शोक की अवधि के दौरान, सभी सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उनके सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

सार्वजनिक परिवहन

सार्वजनिक परिवहन, जैसे बस, मेट्रो, और ऑटोरिक्शा सामान्य रूप से चलने की उम्मीद है. निवासी इनका उपयोग अपने आवागमन के लिए कर सकते हैं.

डॉ. मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ी क्षति है. उनका योगदान भारत के प्रधानमंत्री के रूप में लंबे समय तक रहा, और वे 2004 से 2014 तक इस पद पर रहे. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्थान लिया.

इतिहास में दर्ज हुआ जवाब 

2014 से पहले भारतीय जनता पार्टी लगातार अपनी एंट्री की कोशिश में लगी थी. इस दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. मनमोहन सिंह के बारे में कहा जाता था कि वो केवल कुर्सी पर बैठे प्रधानमंत्री हैं, जो गांधी परिवार के लिए फैसलों को ही जनता के सामने रखते हैं. इस सभी आरोपों और आलोचनाओं का जवाब देते हुए सिंह ने एक बार मीडिया के सामने खुल कर बात की थी. उन्होंने कहा था कि इतिहास में उन्हें याद किया जाएगा.

साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को पूरी तरह से गलत बताया था. मनमोहन सिंह ने इस दौरान पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए हमला बोला था. लेकिन बीजेपी के सत्ता में आने के बाद नरेंद्र मोदी ने उनसे कई बार मुलाकात की. आज उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने सिंह को अपना मार्गदर्शक बताया है.