menu-icon
India Daily

क्या आप बेंगलुरु में रहते हैं? 7 घंटे तक नहीं रहेगी बिजली, देखें जगह और समय

Bengaluru Power Cut: बेंगलुरु शहर में 19 फरवरी को दिनभर बिजली कटौती होने वाली है. बिजली सप्लायर BESCOM (बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी) ने यह घोषणा की है कि शहर के कई इलाकों में अलग-अलग समय पर बिजली बाधित रहेगी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bengaluru Power Cut

Bengaluru Power Cut: बेंगलुरु शहर में 19 फरवरी को दिनभर बिजली कटौती होने वाली है. बिजली सप्लायर BESCOM (बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी) ने यह घोषणा की है कि शहर के कई इलाकों में अलग-अलग समय पर बिजली बाधित रहेगी. BESCOM के अनुसार, कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (KPTCL) कुछ रिपेयर का काम करा रहा है जिसके चलते बिजली कटौती की जा रही है. 

बता दें कि रिपेयर का काम 3 से 7 घंटे तक चलेगा और इतनी देर के लिए बिजली बंद रहेगी, लेकिन हर इलाके में कटौती का समय अलग-अलग रहेगा. BESCOM ने लोगों से अपील की है कि वे पहले से जरूरी तैयारियां कर लें जिससे बिजली जाने से किसी तरह की परेशानी न हो. खासतौर पर उन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है जो वर्क फ्रॉम होम करते हैं या बिजली पर निर्भर किसी जरूरी काम में लगे हुए हैं.

इन इलाकों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली नहीं रहेगी:

भीमनकुप्पे गांव, अंचेपल्या, बाबूसपल्या, विनायक नगर, फिश फैक्ट्री, गिरुपल्या, फर्स्ट माइलस्टोन, होसापल्या, कानमिनिके, पिंटोबारे गुडिमावु, तिप्पूर, कुंबलगोडु इंडस्ट्रियल एरिया, कांबिपुरा, डोड्डिपल्या, गोनीपुर, गोल्लाहल्ली, तगाचगुप्पे, करुबेले, देवगेरे, गंगासंद्रा अनेपल्या, चिन्नाचुरकु, डोड्डाबेले और आसपास का इलाका शामिल है. 

इन इलाकों में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी:

कनकनगर, अंबेडकर लेआउट, डोड्डन्ना नगर, मुनीवीरप्पा लेआउट, गांधी नगर, चिन्नन्ना लेआउट, अनवर लेआउट, रंकनगर, केएचबी मेन रोड, कावेरी नगर, अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, सुल्तान पाल्या, कवलबीरसंद्रा, एलआर बंदे मेन रोड, के.जे. कॉलोनी, आदर्श नगर, वी. नागेनहल्ली, पेरियार नगर, मोदी गार्डन, भुवनेश्वरी नगर, डीजीए हॉलि, के.जे. हॉलि, पेरियार सर्कल, शमपुरा, कुशाल नगर, मोदी रोड, शुगर मंडी, सॉल्ट मंडी मुनेश्वर नगर और आसपास के इलाके शामिल हैं. 

क्या हो सकता है असर?

बिजली कटौती के कारण कई लोगों को परेशानी हो सकती है, खासकर उन लोगों को जो इंटरनेट, बिजली से चलने वाले उपकरणों और बिजनेस एक्टिविटीज पर निर्भर हैं. जिन इलाकों में लंबे समय तक बिजली नहीं रहेगी, वहां रहने वाले लोगों को पहले से बैटरी चार्ज करके रखने, वैकल्पिक लाइटिंग (इन्वर्टर, जनरेटर) का इंतजाम करने और जरूरी काम पहले निपटाने की सलाह दी गई है.