बेंगलुरु से एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में एक आपराधिक मामले में 33 साल की महिला ने बीते शुक्रवार को पुलिस जांच अधिकारी के ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले में एक अचंभित करने वाला एंगल सामने आया है. अब इस मामले में खबर आ रही है कि एक पुलिस अधिकारी ने महिला व्यवसायी एस जीवा को कपड़े उतारने और 25 लाख रुपये की मांग कर हत्या के लिए उकसाया था.जिसके बाद महिला ने सुसाइड कर लिया.वहीं अब पुलिस उपाधीक्षक कनकालक्ष्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला अपराध जांच विभाग (सीआईडी) द्वारा जांच किए जा रहे एक मामले में आरोपी थी. अपने कथित सुसाइड नोट में उसने जांच अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और आत्महत्या का कारण बताया. उन्होंने बताया कि बनशंकरी थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि मृतक एस जीवा कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले में आरोपियों में से एक थी, उसने नौकरी योजना के तहत भोवी समुदाय के सदस्यों को ऋण देने के लिए निर्धारित धन का दुरुपयोग शामिल था. वहीं अब मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई थी. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सीआईडी को 14 नवंबर से 23 नवंबर के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एस जीवा से पूछताछ करने की अनुमति दी थी लेकिन सीआईडी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया.