बेंगलुरू: पति ने किया पत्नी का कत्ल, सूटकेस में भरा शव; पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bengaluru Murder: बेंगलुरू में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को सूटकेस में बंद कर दिया. जानें क्या है पूरा मामला.

Imran Khan claims

Bengaluru Murder: बेंगलुरू में एक ऐसा मामला सामने आया है जो दिल दहला देगा. यहां के एक 36 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को सूटकेस में भरकर साउथ बेंगलुरु में अपने किराए के घर में छोड़ दिया और भाग गया. हालांकि, गुरुवार रात को पुणे के पास करीब 24 घंटे के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

बता दें कि गौरी अनिल साम्ब्रेकर मास मीडिया में स्नातक थी और नौकरी की तलाश कर रही थी. आरोपी राकेश राजेंद्र खेडेकर एक सॉफ्टवेयर फर्म में प्रोजेक्ट मैनेजर है. ये दोनों एक महीने पहले ही हुलीमावु के पास डोड्डाकम्मनहल्ली में पहली मंजिल के घर में रहने आए थे. पुलिस ने बताया कि  ये दोनों मुंबई से बेंगलुरु चले गए थे, लेकिन उन्हें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वे शहर में कब शिफ्ट हुए.

हत्या के बाद से फरार था राकेश:

बता दें कि हत्या के बाद राकेश फरार था और पुलिस ने उसे महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया. जिस समय उसे गिरफ्तार किया गया तब वह अपनी कार से पुणे जा रहा था. पुलिस के अनुसार, उसे अब बेंगलुरू लाया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि घटना गुरुवार शाम को सामने आई. 

राकेश ने हत्या की जानकारी शाम करीब 5.30 बजे अपने मकान मालिक को दी. उसने फोन करके बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और वो शहर छोड़कर चला गया है. उसने कहा है कि हत्या के बारे में पुलिस को बता दे और उसके परिवार को भी सूचित कर दे जिससे उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया जाए. 

मकान मालिक ने पुलिस को किया सूचित:

जैसे ही मकान मालिक को पता चला वो घर की तरफ भागा. उसने देखा कि दरवाजा बाहर से बंद था. तब उसने 112 पर कॉल किया और सूचना दी. इसके बाद हुलीमावु पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पाया कि गौरी का शव ट्रॉली सूटकेस में भरा हुआ था.

फिर पता चला कि राकेश का मोबाइल अभी भी ऑन था. डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) सारा फातिमा ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ कॉर्डिनेट किया. बेंगलुरु पुलिस ने शाम को फ्लाइट ली और पुणे पहुंची और अपने महाराष्ट्र के समकक्षों की मदद से रात करीब 9.30 बजे पुणे के पास राकेश को हिरासत में ले लिया. हत्या के पीछे क्या कारण था ये अभी पता नहीं चला है.

India Daily