menu-icon
India Daily

माचिस के डिब्बे जैसा बेडरुम फ्लैट, किराया 25000, वीडियो में देखें कैसे बेंगलुरु में किराएदारों को लूट रहे हैं मकान मालिक

बड़े शहरों में फ्लैट और कमरों का किराया लगातार बढ़ रहा है, जिससे आम आदमी के लिए रहना महंगा होता जा रहा है. इस मुद्दे पर एक मजाकिया लेकिन कड़वी सच्चाई दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Bengaluru man shows tiny matchbox flat
Courtesy: x

Bengaluru man shows tiny matchbox: बड़े शहरों में फ्लैट और कमरों का किराया लगातार बढ़ रहा है, जिससे आम आदमी के लिए रहना महंगा होता जा रहा है. इस मुद्दे पर एक मजाकिया लेकिन कड़वी सच्चाई दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक ने अपने छोटे से फ्लैट की असलियत बताकर लोगों का ध्यान खींचा है.

इस वीडियो को अभिषेक सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें उन्होंने बताया कि उनका दोस्त एक बेहद छोटे किराए के फ्लैट में रह रहा था. वीडियो में दिखाया गया है कि युवक फ्लैट के एक कोने से दूसरे कोने तक लेट जाता है, जिससे यह साफ हो जाता है कि कमरे की लंबाई किसी वयस्क व्यक्ति के लिए पर्याप्त नहीं है.

फ्लैट नहीं माचिस का डिब्बा है 

यही नहीं, फ्लैट की तथाकथित बालकनी इतनी छोटी है कि एक व्यक्ति ठीक से खड़ा भी नहीं हो सकता. वीडियो में इस मुद्दे को एक हास्यात्मक अंदाज में प्रस्तुत किया गया है, जिससे लोग इसे देखकर न सिर्फ हंस रहे हैं बल्कि किराए की बढ़ती समस्या पर भी सोचने को मजबूर हो रहे हैं.

"गर्लफ्रेंड पर खर्च करने की जरूरत नहीं!"

वीडियो में युवक फ्लैट के छोटे आकार के "फायदों" को भी मजाकिया अंदाज में गिनवाता है। वह कहता है, "आपको चीज़ें खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि रखने की जगह ही नहीं है!" इसके बाद असली पंचलाइन आती है: "गर्लफ्रेंड पर पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इस फ्लैट में सिर्फ एक ही व्यक्ति समा सकता है!"

यूजर्स ने किया वीडियो शेयर, मिल रहे मजेदार रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और जमकर शेयर कर रहे हैं. कई लोग इस पर हंसी-मजाक वाले कमेंट्स कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग बड़े शहरों में बढ़ते किराए को लेकर चिंता भी जता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, मुझे सर्किट का याद आ रहा है. भाई, साइड वाली दिवाल तोड़ के उसको अंदर ले लेंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रिश्तेदार भी नहीं आते.. नौकरानी का खर्चा.. रसोई गैस का भी बचेगा.