menu-icon
India Daily

बेंगलुरु की सड़क पर 'टी ब्रेक' बना आफत, रील बनाना पड़ा भारी; मैगड़ी रोड पर स्टंट करते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर अपलोड हुए वीडियो ने सार्वजनिक ध्यान आकर्षित किया, जिसके बाद पुलिस ने अजीब घटना की जांच शुरू की और उसे ट्रैक कर लिया. देखें वायरल वीडियो.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Bengaluru man reel sipping tea in middle of busy road arrested watch viral video
Courtesy: social media

Tea Break In Bengaluru Video: बेंगलुरु की व्यस्त सड़कों पर एक युवक का 'टी ब्रेक' उसे महंगा पड़ गया. इंस्टाग्राम पर वायरल होने की चाह में उसने सड़क के बीच कुर्सी लगाकर चाय पीते हुए एक रील बनाई, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लेकिन इस स्टंट ने उसे सीधे पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा दिया.

यह घटना 12 अप्रैल को बेंगलुरु की मैगड़ी रोड की है. वायरल वीडियो में युवक को सड़क के बीच कुर्सी पर बैठकर चाय पीते हुए देखा जा सकता है, जबकि उसके चारों ओर से वाहन गुजर रहे थे. वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही तेजी से फैल गया. इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी और आरोपी को ट्रैक करके गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की चेतावनी – ‘फेम नहीं, जुर्माना मिलेगा’

बेंगलुरु सिटी पुलिस ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक सख्त चेतावनी के साथ वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'Taking tea time to the traffic line will brew you a hefty fine, not fame !!! BEWARE BCP is watching you.' (यानी 'टी ब्रेक' को ट्रैफिक लाइन पर ले जाने से आपको प्रसिद्धि नहीं, जुर्माना मिलेगा. बेंगलुरु पुलिस देख रही है.)

वीडियो के पहले हिस्से में युवक का स्टंट दिखाया गया, वहीं अगले स्लाइड में उसकी गिरफ्तारी के दृश्य थे.

पब्लिक सेफ्टी को लेकर पुलिस सख्त

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का लापरवाह व्यवहार जनता की सुरक्षा को खतरे में डालता है और यह कानूनन दंडनीय अपराध है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के स्टंट करने से पहले दो बार सोचे.