Tea Break In Bengaluru Video: बेंगलुरु की व्यस्त सड़कों पर एक युवक का 'टी ब्रेक' उसे महंगा पड़ गया. इंस्टाग्राम पर वायरल होने की चाह में उसने सड़क के बीच कुर्सी लगाकर चाय पीते हुए एक रील बनाई, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लेकिन इस स्टंट ने उसे सीधे पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा दिया.
यह घटना 12 अप्रैल को बेंगलुरु की मैगड़ी रोड की है. वायरल वीडियो में युवक को सड़क के बीच कुर्सी पर बैठकर चाय पीते हुए देखा जा सकता है, जबकि उसके चारों ओर से वाहन गुजर रहे थे. वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही तेजी से फैल गया. इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी और आरोपी को ट्रैक करके गिरफ्तार कर लिया.
बेंगलुरु सिटी पुलिस ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक सख्त चेतावनी के साथ वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'Taking tea time to the traffic line will brew you a hefty fine, not fame !!! BEWARE BCP is watching you.' (यानी 'टी ब्रेक' को ट्रैफिक लाइन पर ले जाने से आपको प्रसिद्धि नहीं, जुर्माना मिलेगा. बेंगलुरु पुलिस देख रही है.)
Taking tea time to the traffic line will brew you a hefty fine, not fame !!! BEWARE BCP is watching you#police #awareness #weserveandprotect #stayvigilant pic.twitter.com/5A8aCJuuNc
— ಬೆಂಗಳೂರು ನಗರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) April 17, 2025
वीडियो के पहले हिस्से में युवक का स्टंट दिखाया गया, वहीं अगले स्लाइड में उसकी गिरफ्तारी के दृश्य थे.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का लापरवाह व्यवहार जनता की सुरक्षा को खतरे में डालता है और यह कानूनन दंडनीय अपराध है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के स्टंट करने से पहले दो बार सोचे.