menu-icon
India Daily

‘मां बेहोश है…’ 6 साल के मासूम ने अपनी नानी को किया फोन, फिर जो देखा…

बेंग्लुरू में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली. यह मामला तब सामने आया जब उसके 6 साल के बच्चे ने अपनी नानी को कॉल किया. चलिए जानते हैं इस बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bengaluru Man Kills His Wife

Bengaluru Man Kills His Wife: बेंगलुरू से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गुरुवार को एक 40 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी का गला घंटोकर हत्या कर दी और फिर खुद पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी. व्यक्ति का नाम सुरेश वी और उसकी पत्नी ममता (32 साल) की शादी 14 साल पहले हुई थी. जिस समय यह घटना हुई उस समय उनका 6 साल का बेटा घर पर था. 

पुलिस ने बताया कि छोटा बेटा घर पर था और बड़ा बेटा बाहर गया हुआ था. सुरेश और ममता  ब्यादराहल्ली पुलिस क्षेत्राधिकार के कालीनगर में किराए के मकान में रहते थे. पुलिस ने शक जाताया है कि यह घटना घरेलू विवाद के चलते हुई है. 

6 साल के बच्चे ने किया अपनी नानी को फोन:

पुलिस के अनुसार, मामला तब सामने आया जब 6 साल के लड़के ने अपनी नानी को फोन किया और तुरंत घर आने के लिए. बच्चे ने कहा कि उसकी मां बेहोश पड़ी है और कुछ बोल नहीं रही है. बच्चे की नानी पास में ही रहती थी. फोन पर बात होने के तुरंत बाद वो अपनी बेटी के घर पहुंची तो उसने देखा कि लड़का खिड़की के पास खड़ा है. 

पिर उसने अपनी चाबी से उसने घर का ताला खोला और पाया कि उसकी बेटी बिस्तर पर बेहोश पड़ी है और उसके चेहरे पर खरोंच के निशान हैं. महिला की नाक से खून भी बह रहा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने इसके बाद उसने अपने दामाद को दूसरे कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया.

शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को शक है कि सुरेश ने पहले अपनी पत्नी का गला घोंटा और फिर आत्महत्या कर ली. आगे की जांच जारी है.