menu-icon
India Daily

Bengaluru Rain: बेंगलुरु में जमकर बरसे बादल, लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत

बेंगलुरु में सोमवार शाम को जमकर बारिश हुई. बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने मौसम सुहाना कर दिया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. पश्चिमी बेंगलुरु के उल्लाल, बीईएल, विद्यारण्यपुरा और कोडिगेहल्ली जैसे क्षेत्रों में जमकर बारिश देखी गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bengaluru Heavy Rains relief heatwave imd perdiction waeather update for coming days

सोमवार को बेंगलुरु के कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी जारी की है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. शाम करीब 5 बजे पश्चिमी बेंगलुरु के उल्लाल, बीईएल, विद्यारण्यपुरा और कोडिगेहल्ली जैसे क्षेत्रों में तेज बारिश हुई. वहीं, मध्य और पूर्वी बेंगलुरु में हल्की फुहारें ही पड़ीं. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं, खासकर बीईएल और विद्यारण्यपुरा में, जहां लोगों ने छतरियां पलटने और सड़कों के जल्दी जलमग्न होने की बात कही. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. 

सोशल मीडिया पर ओलावृष्टि के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं. एक यूजर ने ओलों का वर्णन करते हुए कहा, “ये सड़क पर बिखरे हुए थे, जैसे समुद्र में द्वीप.” एक अन्य यूजर ने उत्साह से लिखा, “पहली बार ओलावृष्टि का अनुभव किया - और यह शानदार था.” मौसम उत्साही @Vanshweather ने बताया कि उल्लाल में ओले गिरे, जो औसत बादल तापमान को देखते हुए असामान्य था. 

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इससे बिजली कटौती, ट्रैफिक जाम और पेड़ गिरने का खतरा बढ़ सकता है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर के अंदर रहें, खिड़कियां-दरवाजे बंद रखें और पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें. घरेलू विद्युत उपकरणों को अनप्लग करने की भी सिफारिश की गई है. 

बारिश से राहत, लेकिन सावधानी जरूरी
शाम 6 बजे के बाद बारिश की तीव्रता कम हुई और ज्यादातर प्रभावित क्षेत्रों में बारिश थम गई. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, रात 11 बजे तक शहर में छिटपुट गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. यह बारिश पिछले कुछ हफ्तों की शुष्क और धूल भरी स्थिति से राहत लेकर आई है. हालांकि, जलभराव और फिसलन भरी सड़कों के कारण निचले इलाकों में खतरा बना हुआ है. नागरिकों से सतर्क रहने की अपसहित अपील की गई है.