बेंगलुरु में रहना होगा महंगा, अब कचरे पर पहले से ज्यादा देना होगा टैक्स
Bengaluru Garbage Cess: बेंगलुरू में रहने वाले लोगों को अब सॉलिड वेस्ट को लेकर पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे. यह नियम आज से ही लागू हो जाएगा.
Bengaluru Garbage Cess: बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने गार्बेज सेस लागू कर दिया है. इसके तहत बेंगलुरु में रहने वालों को 1 अप्रैल से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूजर फीस देनी होगी. दूध, बिजली की दरों में बढ़ोतरी के बाद, बीबीएमपी ने अब एक नया टैक्स लागू करने का फैसला किया है. बीबीएमपी ने हर महीने गार्बेज एंड डिस्पोजल की लागत बढ़ाने का फैसला किया है और आज से बेंगलुरु में गार्बेज सेस लागू किया जा रहा है.
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी अब हर महीने कचरे पर सेस लगाएगी. दुकानों, होटलों और रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स के लिए अलग-अलग तरह के टैक्स लगाए जा रहे हैं. बीबीएमपी के अनुसार, होटल पहले प्रति किलोग्राम कचरे पर 5 रुपये का भुगतान करते थे जो अब बढ़कर 12 रुपये कर दिया गया है.
आपको कितना देना होगा सेस देना होगा:
600 वर्ग फीट तक की रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स को 10 रुपये प्रति माह और 600 वर्ग फीट से 1000 वर्ग फीट तक की इमारतों को 50 रुपये प्रति माह देने होंगे. 1000-2000 वर्ग फीट तक की इमारतों को 100 रुपये प्रति माह और 2000-3000 वर्ग फीट तक की इमारतों को 150 रुपये प्रतिमाह देने होंगे. 3000-4000 वर्ग फीट तक की इमारतों के लिए 200 रुपये प्रतिमाह और 4000 वर्ग फीट से ज्यादा की बिल्डिंग्स के लिए 400 रुपये प्रतिमाह वसूले जाएंगे.
बीबीएमपी प्रॉपर्टी टैक्स में सालाना गार्बेज टैक्स का भुगतान करेगी. बीबीएमपी के नए फैसले से यह हर साल करीब 600 करोड़ रुपये जुटा लेगी.
गार्बेज सेस को लेकर राजनीति:
इस बीच, कर्नाटक के एलओपी और भाजपा विधायक आर अशोक ने गार्बेज सेस लागू करने के लिए सरकारी की आलोचना की है. इस टैक्स को लेकर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर निशाना साधते हुए अशोक ने सवाल उठाया कि क्या यह मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने के लिए किया जा रहा है.
Also Read
- Karnataka News: कर्नाटक के मंगलुरु में प्रोसेस्ड मानव हड्डियां मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
- '7.5 प्रतिशत सैलरी बढ़ी, मालिक ने 10 प्रतिशत किराया बढ़ा दिया', बेंगलुरु में नौकरी कर रहे शख्स ने सुनाई आपबीती
- Mann Ki Baat Episode 120: 'गर्मियों में पानी बचाएं', PM मोदी ने कर्नाटक के गांव का उदाहरण देकर जनता से की ये खास अपील