Bengaluru Fake Cop Arrested: सालों से पार्कों और झीलों के पास अपनी कारों में चुपचाप समय बिताने वाले कपल्स को एक अजीब सी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बता दें कि बेंगलुरू में एक खाकी वर्दी वाला जालसाज घूम रहा था जो खुद को पुलिस बताता था. ये व्यक्ति कार में समय बिता रहे लोगों को उन्हें सार्वजनिक अश्लीलता फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराता था और उनसे पैसे ऐंठता था.
इसे लेकर कई शिकायतें दर्ज कराई गई और इसके बाद जयनगर पुलिस ने अपनी इस बात पर एक्शन लिया. पुलिस की इमेज को खराब करने वाले इस शख्स को ढूंढने के लिए अभियान शुरू किया गया. पुलिस ने काफी कोशिशें की और उसके बाद आखिरकार उन्होंने आसिफ खान उर्फ पिस्तो को धर दबोचा.
पुलिस के अनुसार, इस व्यक्ति का स्कैमिंग का बहुत बड़ा इतिहास रहा है. यह 10वीं कक्षा में फेल हुआ था और कुछ समय तक इसने ऑटोरिक्शा चालाया. वहीं, 15 साल से यह गोरखधंधा चला रहा था, जिसके खिलाफ 19 पीड़ितों ने मामले दर्ज कराए थे. 2018 में पहले गिरफ्तार होने के बाद से, वो फिर से इस काम में लगा हुआ था.
पुलिस के अनुसार, आसिफ पब्लिक पार्कों या सड़क किनारे के पास खड़ी कारों को निशाना बनाता था और अगर इनमें कोई होता था तो उनसे पैसे ऐंठता था. वह खुद को एक पुलिस वाला बताता था, और पब्लिक प्लेस पर अश्लील हरकतों में लिप्त होने के लिए मामला दर्ज करने की धमकी देता था. लोगों को ब्लैकमेल करता है और उनसे पैसे लूटता था.
5 मार्च को जयनगर में आरवी मेट्रो स्टेशन के पास अपनी महिला कलीग के साथ कार में बैठे एक व्यक्ति के साथ भी यही हुआ. आसिफ ने दोनों को धमकाया और उस व्यक्ति को अपनी बाइक पर बैठाकर एक जगह ले गया. यहां पर उसकी 12 ग्राम सोने की चेन और 5 ग्राम की अंगूठी लूट ली. फिर बाद में, वह उसे एक एटीएम कियोस्क पर ले गया और उससे 10,000 रुपये निकलवाए. पीड़ित ने उसी रात शिकायत दर्ज कराई. इसी तरह का एक मामला 9 मार्च को भी हुआ था.