menu-icon
India Daily

राजभवन के बाहर बेंगलुरु इंजीनियर ने खुद को जलाने की कोशिश, पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप

हेब्बल निवासी जुहैल अहमद ने राजभवन के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी द्वारा चिकबल्लापुर में दर्ज घरेलू हिंसा मामले में पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
bengaluru techie tries suicide in front of rajbhavan
Courtesy: social media

Zuhail Ahmed Raj Bhavan Incident: रविवार दोपहर राजभवन के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. व्यक्ति की पहचान हेब्बल निवासी इंजीनियर जुहैल अहमद के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अहमद ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन समय रहते वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया.  

घटना के दौरान अहमद ने पुलिस से कहा, 'मैं भी शिकायत करना चाहता था, लेकिन पुलिस मेरी नहीं सुन रही. मेरे पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं है.' वह राजभवन के बाहर फुटपाथ पर खड़ा होकर खुद पर पेट्रोल डाल रहा था और आत्महत्या की घोषणा कर रहा था.  

पुलिस ने बचाई जान

राजभवन के बाहर तैनात पुलिसकर्मी सतर्कता दिखाते हुए तुरंत हरकत में आए और अहमद को आत्मदाह करने से रोक लिया. उसे तत्काल हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

पुलिस के अनुसार, अहमद के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज है और वह इस मामले में खुद को परेशान महसूस कर रहा था. इसी मानसिक तनाव में उसने यह आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की. जांच अधिकारी ने बताया, 'व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. मेडिकल जांच की जा रही है और उसके परिवार को बुलाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है.'

आखिर क्या थी वजह?

जुहैल के लिखित बयान के अनुसार, उनकी पत्नी को स्वास्थ्य समस्याएं थीं जिनके लिए उनका कई अस्पतालों में इलाज हुआ. इसके बावजूद, उन्होंने कथित तौर पर छोटी-छोटी बातों पर तलाक पर जोर दिया और धमकी दी कि अगर उन्होंने मना किया तो वे उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवा देंगी और उन्हें जेल भिजवा देंगी.

जुहैल ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय गुंडे और पुलिस अधिकारी उनकी पत्नी का समर्थन कर रहे थे और उनके और उनके परिवार के खिलाफ चिकबल्लापुर पुलिस स्टेशन में शिकायतें दर्ज की गई थीं. हालांकि पुलिस ने उनसे एक या दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन कोई आधिकारिक मामला दर्ज नहीं किया गया था.

जुहैल ने आगे कहा कि उनकी पत्नी ने एक बार उन्हें एक बोतल में कुछ दवा दी थी, जिसके बाद वह बीमार हो गए और उन्हें चिकबल्लापुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार डर में जी रहे थे और उनके पास मिले एक नोट में सुरक्षा की गुहार लगाई थी.