Bengaluru News: वैवाहिक विवाद के चलते एक डॉक्टर द्वारा अपने बुजुर्ग ससुराल वालों पर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना ने लोगों में आक्रोश फैला दिया है और नेटिज़न्स आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें कि अन्नपूर्णेश्वरनगर पुलिस ने विक्टोरिया अस्पताल में कार्यरत डॉ. प्रियदर्शिनी एन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई उनके ससुर जे नरसिम्हा की शिकायत के आधार पर की गई, जो पश्चिम बेंगलुरु के आरएचसीएस लेआउट में रहते हैं.
वहीं नरसिम्हा के अनुसार, उनके बेटे डॉ. नवीन कुमार ने 2007 में प्रियदर्शिनी से शादी की थी, लेकिन अब दोनों तलाक की प्रक्रिया में हैं. 10 मार्च की रात करीब 8:30 बजे, प्रियदर्शिनी अपनी बेटी और बेटे के साथ ससुराल पहुंची. वहां उन्होंने अपने ससुर, सास और पति के साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी.
It is deeply disturbing to see elderly parents suffering abuse at the hands of their daughters-in-law. One such horrifying case involves Dr. Priyadarshini N, a doctor at Victoria Government Hospital, who harassed her in-laws for over a decade. Her mistreatment forced them to… pic.twitter.com/FPh2IpmHq9
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) March 13, 2025
वीडियो में दिखी मारपीट
बता दें कि वायरल वीडियो में प्रियदर्शिनी अपनी सास को बालों से घसीटते हुए और उनकी बेटी को अपनी दादी को लात मारते हुए देखा जा सकता है. वीडियो पोस्ट करने वाले यूज़र के अनुसार, प्रियदर्शिनी पिछले एक दशक से अपने ससुराल वालों को प्रताड़ित कर रही थी, जिससे वे अपना घर छोड़कर किराए पर रहने को मजबूर हो गए.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस के अनुसार, इस घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115, 126, 351 और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, ये सभी अपराध जमानती श्रेणी में आते हैं, इसलिए प्रियदर्शिनी का बयान दर्ज कर सबूतों के आधार पर चार्जशीट दायर की जाएगी.