Bengaluru Couple Viral Video: नम्मा मेट्रो के मडावरा स्टेशन पर एक युवा कपल की अश्लील हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों को हैरान किया, बल्कि नाराजगी भी बढ़ा दी है. वीडियो में लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के कपड़ों के अंदर हाथ डालते हुए देखा गया, वो भी मेट्रो जैसी सार्वजनिक जगह में, लोगों की मौजूदगी के बीच.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे मेट्रो में खुलेआम अश्लील हरकतें कर रहा है. ये दृश्य न सिर्फ असहज कर देने वाले हैं, बल्कि इसने लोगों के मन में यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या कुछ लोग अब सार्वजनिक जगहों को भी निजी स्पेस समझने लगे हैं?
Is Bengaluru Heading Towards Delhi metro Culture???
Disturbing Public Behavior at Namma Metro Station Raises Questions About Decency in Bengaluru
It is extremely disappointing and concerning to witness the kind of behavior that some individuals are now displaying in public… pic.twitter.com/4hBAnK1R7p
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) April 10, 2025
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, 'सार्वजनिक स्थानों पर सभी तरह के लोग – बच्चे, महिलाएं, बुज़ुर्ग – आते हैं. वहां इस तरह का व्यवहार असम्मानजनक और शर्मनाक है. कुछ लोगों में अब सार्वजनिक मर्यादा और शालीनता का कोई मूल्य नहीं रह गया है.'
वहीं एक और यूजर ने कहा, 'रिश्ते निजी होते हैं, लेकिन अफेक्शन और अश्लीलता के बीच एक रेखा होती है जिसे सार्वजनिक स्थानों पर कभी पार नहीं करना चाहिए. कुछ महिलाएं भी ऐसे व्यवहार को बढ़ावा देती हैं, जो और भी चिंताजनक है.'
एक यूज़र ने यह चिंता जताई कि बेंगलुरु हमेशा से एक प्रगतिशील लेकिन सभ्य संस्कृति के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन इस तरह की घटनाएं अब बार-बार सामने आने लगी हैं, जिससे शहर की छवि पर असर पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन से इस तरह की हरकतों पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि मेट्रो जैसे सार्वजनिक स्थल सुरक्षित, साफ-सुथरे और सम्मानजनक बने रहें.