menu-icon
India Daily

बेंगलुरु रोड रेज केस में कौन बोल रहा झूठ? CCTV फुटेज ने कमांडर के बयान का कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी

बोस ने कहा, 'मैं चिल्लाता रहा और लोगों से पूछता रहा कि क्या कर्नाटक, देश की सेवा करने वाले सशस्त्र बलों के लोगों के साथ ऐसा ही व्यवहार करता है?' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय निवासी चुपचाप खड़े रहे. सिवाय कुछ वरिष्ठ नागरिकों के जिन्होंने मदद करने का प्रयास किया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bengaluru Assault Row
Courtesy: X

Bengaluru Assault Row: बेंगलुरु रोड रेज मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है. भारतीय वायु सेना के अधिकारी विंग कमांडर शिलादित्य बोस पर कर्नाटक पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज में उनके शुरुआती बयान का खंडन किया गया है. उन्हें एक बाइक सवार पर शारीरिक हमला करते हुए दिखाया गया है. यह घटना सोमवार की सुबह टिन फैक्ट्री जंक्शन के पास हुई. जब बोस और उनकी पत्नी एयरपोर्ट जा रहे थे. कई रिपोर्टों के अनुसार, बोस इस समय कोलकाता में हैं.

 बेंगलुरु पुलिस द्वारा चल रही जांच के तहत जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. घायल बाइक सवार विकास कुमार एक कॉल सेंटर में काम करता है. शिकायत के बाद बायप्पनहल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.

मामला क्या है?

बताया जाता है कि यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई. जब बोस और उनकी पत्नी, स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता - दोनों डीआरडीओ अधिकारी - कोलकाता के लिए उड़ान पकड़ने के लिए हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे. बाद में, बोस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उनका खून से लथपथ चेहरा दिखाई दे रहा था. आरोप लगाया कि एक बाइक सवार ने कन्नड़ न बोलने की वजह से उन पर हमला किया. उन्होंने दावा किया कि बाइक सवार लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. उनका रास्ता रोक रहा था और बिना उकसावे के हमला कर दिया.

'मैं चिल्लाता रहा'-बोस

बोस ने कहा, 'मैं चिल्लाता रहा और लोगों से पूछता रहा कि क्या कर्नाटक, देश की सेवा करने वाले सशस्त्र बलों के लोगों के साथ ऐसा ही व्यवहार करता है?' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय निवासी चुपचाप खड़े रहे. सिवाय कुछ वरिष्ठ नागरिकों के जिन्होंने मदद करने का प्रयास किया.

सीसीटीवी फुटेज से अलग तस्वीर सामने आई

हालांकि, घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज कुछ और ही कहानी बयां करते हैं. वीडियो में कथित तौर पर बोस विकास कुमार को जमीन पर गिराते और बार-बार मुक्का मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस सबूत के आधार पर, बेंगलुरु पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया है कि यह झगड़ा भाषा विवाद के कारण हुआ था.