menu-icon
India Daily

Beer Price Hike: क्या कर्नाटक में नहीं बिकेगी बीयर? सरकार के फैसले से ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Beer Price Hike Karnataka: कर्नाटक में बीयर पर टैक्स 205% बढ़ाया गया, जिससे खुदरा मूल्य में वृद्धि हुई. दो साल में तीसरी बार बीयर पर टैक्स बढ़ाया गया है, जिससे ग्राहकों पकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Beer Price Hike Karnataka
Courtesy: social media

Beer Price Hike Karnataka: कर्नाटक सरकार ने बीयर पर लगने वाले टैक्स में भारी इजाफा कर दिया है. अब बीयर पर उत्पादन लागत का 205% टैक्स देना होगा, जो पहले 195% था. इसके साथ ही एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (AED) में भी 10% की बढ़ोतरी की गई है. ये बदलाव राज्य के नए मसौदा नियमों के तहत किए गए हैं.  

अब तक कर्नाटक में बीयर पर दोहरी कर प्रणाली थी. सस्ती बीयर पर ₹130 प्रति लीटर का फ्लैट टैक्स और अन्य ब्रांड्स पर प्रतिशत के आधार पर टैक्स लगाया जाता था. लेकिन अब इस प्रणाली को खत्म कर दिया गया है और सभी ब्रांड्स पर एक समान 205% टैक्स लागू होगा.  

कितनी बढ़ेगी कीमत?

सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रीमियम और विदेशी ब्रांड्स की कीमत में ₹10 प्रति बोतल तक की वृद्धि हो सकती है, जबकि स्थानीय और मिड-रेंज बीयर की कीमत में ₹5 से कम की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. हालांकि, यह वृद्धि ब्रांड और निर्माण लागत पर निर्भर करेगी.  

तीन साल में तीसरी बार टैक्स बढ़ा

गौरतलब है कि यह बीयर पर पिछले तीन वर्षों में तीसरी बार टैक्स में बढ़ोतरी है. जुलाई 2023 में कांग्रेस सरकार ने AED को 175% से बढ़ाकर 185% किया था. फिर जनवरी 2025 में इसे 195% किया गया, जिसमें ₹130 प्रति बल्क लीटर का विकल्प भी था.  

अल्कोहल कंटेंट के आधार पर एक्साइज ड्यूटी भी बदली

इसके साथ ही सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में भी बदलाव किया है. अब बीयर में मौजूद अल्कोहल की मात्रा के हिसाब से टैक्स लगेगा
- 5% या उससे कम अल्कोहल वाली बीयर पर ₹12 प्रति लीटर

- 5% से 8% तक अल्कोहल वाली बीयर पर ₹20 प्रति लीटर