Bangalore Weather: बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई हिस्सों में चक्रवात 'फेंगल' के कारण भारी बारिश हो रही है, जिससे तापमान में अचानक गिरावट आई है. रविवार शाम से लगातार हो रही बारिश ने शहरवासियों को परेशान कर दिया है. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राहत की खबर दी है कि बेंगलुरु में जल्द ही बारिश में कमी आएगी.
IMD के मुताबिक, बेंगलुरु और दक्षिण कर्नाटक में हो रही मूसलाधार बारिश चक्रवात 'फेंगल' के प्रभाव की वजह से हो रही है. सोमवार को बारिश की तीव्रता बनी रहेगी, लेकिन मंगलवार से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. IMD के अनुसार, 4 दिसंबर के बाद बारिश में काफी हल्की हो सकती है और 6 दिसंबर से बेंगलुरु में सूखा मौसम लौटने की संभावना है.
IMD बेंगलुरु के निदेशक सी एस पाटिल ने बताया, 'रविवार से हो रही बारिश चक्रवात 'फेंगल' के कारण हो रही है. बेंगलुरु में कल से राहत मिलनी शुरू होगी, लेकिन कुछ तटीय इलाकों में भारी बारिश जारी रह सकती है.'
बारिश ने कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद करने को मजबूर कर दिया है, जिनमें कोलार, चिक्कबल्लापुर, चामराजनगर और मैसूर शामिल हैं. इसके अलावा, दक्षिण कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी 3 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है और जिन मछुआरों ने पहले ही समुद्र में यात्रा शुरू कर दी है, उन्हें तुरंत लौटने की हिदायत दी गई है.
सोमवार की सुबह तक IMD ने बताया कि चक्रवात 'फेंगल' कमजोर होकर तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से में एक निम्न दबाव प्रणाली में बदल गया है. हालांकि, यह सिस्टम 3 दिसंबर तक उत्तर कर्नाटका और केरल के पास अरब सागर में फिर से प्रभावी हो सकता है.