चाकू घोंपकर कर दी नार्थ ईस्ट की व्लॉगर प्रेमिका की हत्या, रात भर शव के सामने बैठकर पीता रहा सिगरेट
आईटी हम बेंगलुरु अब क्राइम हम बनता जा रहा है. बेंगलुरु के इंदिरा नगर इलाके में असम की एक व्लॉगर माया गोगोई की हत्या कर दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक आरव हरनी नामक एक युवक के साथ 23 नवंबर को सर्विस अपार्टमेंट में ठहरे थे. हत्यारे ने पूरी रात शव के साथ गुजारी और सुबह कैब में बैठकर फरार हो गया. हत्यारा माया का प्रेमी बताया जा रहा है.
Bengaluru Crime: आईटी हम बेंगलुरु अब क्राइम हम बनता जा रहा है. बेंगलुरु के इंदिरा नगर इलाके में असम की एक व्लॉगर माया गोगोई की हत्या कर दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक आरव हरनी नामक एक युवक के साथ 23 नवंबर को सर्विस अपार्टमेंट में ठहरे थे. हत्यारे ने पूरी रात शव के साथ गुजारी और सुबह कैब में बैठकर फरार हो गया. हत्यारा माया का प्रेमी बताया जा रहा है.
शव के सामने बैठकर पीता रहा सिगरेट
यह घटना सोमवार की है. पुलिस को घटना स्थल से जो सीसीटीवी फुटेज मिला है वो रौंगटे खड़े कर देने वाला है. आरव पहले माया की छाती पर चाकू से कई बार वार करता है और उसे मारने के बाद उसके शव के पास बैठकर सिगरेट पीने लगता है. वह रात भर माया के शव के साथ बैठा रहा और सुबह होते ही कैब बुक कर वहां से भाग गया.
शव के टुकड़े-टुकड़े करने का था प्लान
पुलिस जांच कर रही है कि क्या हत्यारे की शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे वहां से ले जाने की मंशा थी? हत्यारोपी की तलाश के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि माया कोरामंगला में काम करती थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डी देवराज ने कहा, 'हम अभी घटना स्थल पर हैं और हमने एक जांच टीम वहां भेजी है जहां माया काम करती थी ताकि उनके बारे में और जानकारी जुटाई जा सके.'
केरल का था हत्यारा
उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी केरल का रहने वाला है. हम उसके बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच के आधार पर हम शाम 6 बजे इस घटना के बारे में और ज्यादा जानकारी देंगे.