अपनी ही संतान के लिए काल बनी मां, 4 बच्चों को नहर में फेंका, 2 के शव बरामद, दो लापता

महिला की पहचान भाग्यश्री भजनत्री के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 26 वर्ष है. तो वहीं उसके पति का नाम निंगाराजू भजनत्री है। यह परिवार पहले कोलार जिले के तेलगी गांव में रहता था. नहर से दो बच्चियों के शव को बरामद कर लिया गया है.

X

कर्नाटक के विजयपुरा जिले के निदागुंडी तालुक में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. सोमवार को एक महिला ने अपने 4 नाबालिग बच्चों को नहर में फेंक दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने घटना के बाद दो बच्चियों के शव बरामद किए हैं, जबकि दो जुड़वां बच्चों की तलाश अब भी जारी है. हैरानी की सबसे बड़ी बात ये है कि एक मां ने ऐसा फैसला लिया, जिससे पर कोई हैरान रह गया.  

महिला की पहचान भाग्यश्री भजनत्री के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 26 वर्ष है. तो वहीं उसके पति का नाम निंगाराजू भजनत्री है। यह परिवार पहले कोलार जिले के तेलगी गांव में रहता था. नहर से दो बच्चियों के शव को बरामद कर लिया गया है.  बरामद की गईं बच्चियां तनुश्री, जिसकी उम्र 5 साल, जबकि 
दूसरी बच्ची का नाम सुरक्षा है, जो 3 साल की थी. इन दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. तो वहीं 13 महीने के जुड़वां भाइयों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है और उनकी तलाश दारी है.

पारिवारिक विवाद के कारण हुई घटना

पुलिस के अनुसार, इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी मुख्य कारण हैं. निंगाराजू भजनत्री ने काफी बड़ा कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए वह अपने पिता से पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे की मांग कर रहा था. हालांकि, उसके पिता ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ता गया. निंगाराजू ने इसके लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया था, जिससे भाग्यश्री मानसिक दबाव में थी.

इसके बाद वो अपनी पत्नी और चारों बच्चों के साथ कहीं पर जा रहा था, जिसके बाद नहर के पास उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था. ऐसे में नागारजू ने अपनी पत्नी और बच्चों को वहीम छोड़ दिया और पेट्रोल लाने के लिए चला गया. इसके बाद भाग्यश्री ने अपने चारों बच्चों को नहर में फेंक दिया और इसके बाद खुद भी कूद गई. हालांकि, कुछ लोगों ने उसे देख लिया और उसे बचा लिया गया है.

हत्या का दर्ज होगा केस 

स्थानीय पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है. घटना के पीछे की वास्तविक वजह और परिस्थितियों को समझने के लिए पुलिस परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा.