menu-icon
India Daily

Bengaluru Drunken Brawl: बिहार के तीन मजदूरों की बेंगलुरु में हत्या, वजह कर देगी हैरान

बेंगलुरू में एक निर्माण स्थल पर अनुचित टिप्पणी से शुरू हुए झगड़े में तीन बिहारी मजदूरों की मौत हो गई, एक घायल.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
3 workers killed in bengaluru
Courtesy: pinterest

3 Workers Killed In Bengaluru: बेंगलुरु में होली की पार्टी में हुई हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक और आरोपी बिहार के एक ही गांव के रहने वाले हैं और बेंगलुरु में अलग-अलग जगहों पर काम करते थे. घटना के अनुसार, छह से सात लोगों का एक समूह होली के मौके पर एक साथ खा-पी रहा था, जब उनके बीच बहस होने लगी, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

बेंगलुरु में होली की पार्टी में हुई हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, लड़ाई में लकड़ी के डंडे और लोहे की छड़ों का इस्तेमाल किया गया था. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई. मृतकों की पहचान अंशु, राधे श्याम और कंसार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सोनू और उसका दोस्त हत्या का आरोपी है.

घटना की पूरी जानकारी

शनिवार को होली के मौके पर छह दोस्तों ने एक पार्टी रखी थी. पार्टी में दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें तीन दोस्तों ने रॉड से अन्य तीन पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. दो आरोपी हमला करने के बाद भाग गए. घायल बिरादर का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सीके. बाबू ने बताया कि आरोपी की बहन और एक युवक के बीच फोन पर बहस हुई, जिसके बाद हिंसा भड़क गई. उन्होंने एक-दूसरे पर बोतल और लोहे के रॉड से हमला किया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. दो शव तीसरे माले से बरामद हुए, जबकि एक घायल व्यक्ति निचले माले पर मिला. वह एंबुलेंस में जिंदा था, लेकिन अस्पताल के रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.