menu-icon
India Daily

15 बार पलटी कार, हवा में उड़ती लाशें... कर्नाटक हाइवे का ये एक्सीडेंट खड़े कर देगा रोंगटे

चित्रदुर्ग जिले के एनएच-150ए पर एक भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मौला अब्दुल और उनके दो बेटे हादसे के शिकार हुए. तीन अन्य परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
karnataka highway crash
Courtesy: social media

Karnataka Highway Crash: चित्रदुर्ग जिले के मोनकलमुर तालुक के बोम्मकनहल्ली में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. यह हादसा NH-150A पर चालाकेरे और बल्लारी के बीच हुआ.

हादसे में मारे गए लोगों में मौला अब्दुल (35), उनके दो बेटे रहमान (15) और समीर (10) शामिल हैं. जबकि मौला की पत्नी सलीमा बेगम (31), उनकी मां फातिमा (75) और एक अन्य बेटा हुसैन घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें ब्लारी के वीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है.

देखें वीडियो

इस बीच, एक अन्य हादसे में बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एक डेंटिस्ट की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुलिबेले में हुआ, जब एक एसयूवी एक स्टेशनरी ट्रक से टकरा गई. ड्राइवर गूगल मैप्स का उपयोग कर रहा था और उच्च गति से वाहन चला रहा था.

पुलिस ने बताया कि...

पुलिस के अनुसार, यह परिवार यादगिर से रहने वाला था और बेंगलुरु में मजदूरी का काम करता था. वह बेंगलुरु से यादगिर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि वाहन बेंगलुरु से यादगिर जा रहा था, जब यह हादसा हुआ.

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान डॉ अमर प्रसाद (35) के रूप में हुई है, जो हैदराबाद के निवासी थे. अन्य दो यात्री, डॉ प्रवालिका और उनके पति वेणु, जो हैदराबाद के निवासी भी हैं, घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, एसयूवी वेणु द्वारा चलाई जा रही थी, जो मामूली चोटें ही सहन कर पाया.