menu-icon
India Daily

झारखंड में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, आदिवासी युवक की हत्या, 15 आरोपी गिरफ्तार; तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है

झारखंड के रांची जिले में दो गुटों के बीच झड़प में एक आदिवासी युवक की हत्या हुई और तीन अन्य घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Murder Of Ranchi Tribal Youth
Courtesy: social media

Murder Of Ranchi Tribal Youth: झारखंड के रांची जिले में दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक आदिवासी युवक की हत्या कर दी गई और तीन अन्य घायल हो गए. यह घटना नामकुन थाना क्षेत्र में हुई, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को एक शराब की दुकान के पास जोरार बस्ती और नामकुम खटाल के युवकों के बीच किसी मुद्दे को लेकर विवाद हुआ, जो हिंसक झड़प में बदल गया. इस दौरान चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक सोनू मुंडा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

पांच महिलाओं सहित 15 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस सिलसिले में पांच महिलाओं सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इस घटना में शराब दुकान पास स्थित शत्रुघ्न राय के होटल में मौजूद लोगों ने खटाल के लोगों का समर्थन किया था. पुलिस ने राय को मुख्य आरोपी बनाया है और रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर उसका अवैध होटल ध्वस्त कर दिया गया है.

इस बीच, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाकर्मियों ने एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की है. यह आईईडी 10 किलोग्राम वजन की थी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगाई गई थी. पुलिस ने बताया कि यह आईईडी प्रतिबंधित भाकपा (माओवादियों) ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए लगाई थी.

पुलिस ने इस आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है और अभियान जारी रखा है. इससे पहले, पुलिस ने बृहस्पतिवार को टोंटो और छोटानागरा पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले जंगली इलाकों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद तथा दो आईईडी बरामद किए थे, जिनमें से एक का वजन 15 किलोग्राम था.