Jharkhand Rail Accident: झारखंड में एक बड़ा हादसा हुआ है. साहिबगंज में दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई जिसके चलते 3 लोगों की मौत हो गई. ये टक्कर काफी तेज हुई जिससे दोनों के इंजनों में आग लग गई. जिन 3 लोगों की मौत हुई है उसमें ड्राइवर भी शामिल है. इस हादसे में तीन जवान भी घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह 3:30 बजे के आसपास हुआ है.
फरक्का से ललमटिया जा रही एक मालगाड़ी बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इसके बाद आग लग गई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. बहुत मशक्कत के बाद ट्रेन में आग पर काबू पाया लिया गया.
Another Small Incident
— তন্ময় l T͞anmoy l (@tanmoyofc) April 1, 2025
📍Sahibganj, Jharkhand
Two Freight Trains have Collided. The collision was so severe that the Coal laden freight train caught fire due to the collision.
The Loco Pilot died in this accident. 4 CISF Jawans deployed for Security were Injured.… pic.twitter.com/bUBhAg0srF
इससे पहले रविवार को ओडिशा में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था. कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. यह हादसा कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास हुआ था. ट्रेन बंगलूरू से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जा रही थी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हुई थी और सात यात्री घायल हुए थे.