menu-icon
India Daily

Jharkhand Weather Update: IMD ने रांची समेत 17 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया; जानें अपने शहर का हाल

रांची समेत झारखंड के 17 जिलों में गर्मी से राहत की संभावना. मौसम केंद्र ने मेघगर्जन, तेज हवा और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की. अगले कुछ दिनों में तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Jharkhand Weather Update
Courtesy: social media

Jharkhand Weather Update: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में इन दिनों गर्मी बढ़ गई है. गर्मी इतनी बढ़ गई है कि लोग बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं. खासतौर पर रांची में शनिवार को तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, राज्य के अन्य हिस्से डॉल्टेनगंज में 43.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया.

रांची और आसपास के इलाके में गर्मी का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी वजह से लोग गर्मी से बेहाल हो गए हैं. इस समय अधिकांश लोग घरों के अंदर रहकर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यदि तापमान इसी तरह बढ़ता रहा तो लोगों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

राहत की उम्मीद

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, राहत के कुछ आसार दिख रहे हैं. 27 अप्रैल को रांची और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा चलने की संभावना है. रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो, खूंटी, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा और साहिबगंज जैसे क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ तेज हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.

बिजली गिरने का अलर्ट

मौसम विभाग ने 27 अप्रैल के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. 28 अप्रैल को उत्तर पश्चिमी हिस्से जैसे पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

तापमान में गिरावट की उम्मीद

मौसम एक्सपर्ट् अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले 24 घंटे में तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. 28 अप्रैल से 1 मई तक तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत. इस दौरान मौसम में बदलाव आएगा और तापमान कम होने से लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है.

बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने 27 अप्रैल को मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. इससे गर्मी में कुछ राहत मिल सकती है और तापमान में भी गिरावट आ सकती है. पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा, और सबसे अधिक तापमान डॉल्टेनगंज में 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

गर्मी से बेहाल लोग

झारखंड में इस समय हर तरफ गर्मी का असर दिख रहा है. लोग जब बाहर निकलते हैं तो गर्मी से उनका हाल बेहाल हो जाता है. हालांकि, मौसम विभाग का पूर्वानुमान आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होगी और गर्मी से राहत मिलेगी.