Jharkhand Weather Update: झारखंड की राजधानी रांची समेत लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम, कोडरमा सहित कई जिलों में मंगलवार को तेज बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि दर्ज की गई. इस बदले हुए मौसम ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी. दोपहर के समय अधिकतम तापमान में 7 से 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया.
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल में बने चक्रवाती परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. बंगाल की ओर से आने वाली नम हवाएं राज्य में अच्छी बारिश का संकेत दे रही हैं. वैज्ञानिक ने ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम के दौरान घरों से बाहर निकलने से परहेज करें.
पिछले 24 घंटों के भीतर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच पांच बार ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. रांची, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, लातेहार, कोडरमा, खूंटी और रामगढ़ जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई. इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई. लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई थी.
बुधवार को पूरे झारखंड में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेज हवा, आंधी-तूफान, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की आशंका के बीच लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान पेड़, खंभे और बिजली के पोल गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं.
देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री रहने का अनुमान है. कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा और पलामू में अधिकतम 31 और न्यूनतम 22 डिग्री तक रह सकता है