PM Modi Jharkhand Rally: झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो नीत गठबंधन पर खतरनाक वोट बैंक की राजनीति में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि हिंदुओं और आदिवासियों की आबादी घट रही है, जबकि बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पीएम मोदी ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा की 'परिवर्तन यात्रा' के समापन के मौके पर हजारीबाग में एक रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कही.
जनजातीय आबादी को अल्पसंख्यक बनाने के प्रयासों का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लड़ाई सत्ता के लिए नहीं, बल्कि राज्य की रोटी, बेटी, माटी की रक्षा के लिए है. जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि आज जेएमएम को ऐसे लोग चला रहे हैं जो झारखंड की पहचान बदलना चाहते हैं, जो झारखंड की सदियों पुरानी पहचान को खत्म करना चाहते हैं और कांग्रेस में बैठे उनके आका झारखंड में आदिवासी समुदाय को अल्पसंख्यक बनाना चाहते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग जानते हैं कि उन्होंने (कांग्रेस और विपक्षी दल) हमेशा आदिवासी समुदाय को धोखा दिया है और उन्हें कभी आगे नहीं आने दिया. इसलिए वे सत्ता में बने रहने के लिए झारखंड में अपना नया वोट बैंक तैयार कर रहे हैं. वोट बैंक के इस खेल में झारखंड की बलि दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि ये एक खतरनाक खेल है और संथाल परगना क्षेत्र इसका जीता जागता सबूत है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी लगातार घट रही है, जबकि घुसपैठियों की आबादी लगातार बढ़ रही है. उन्होंने पूछा कि जनसांख्यिकी में इतना तेज बदलाव, आदिवासियों की, हिंदुओं की घटती हुई आबादी, मैं आपसे पूछता हूं, झारखंड में ये बदलाव आप लोगों को दिख रहा है, क्या नहीं दिख रहा है? बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या तेजी से बढ़ी है, क्या नहीं?
उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य सरकार इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. घुसपैठियां यहां के ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं कि नहीं? झारखंड की बेटियां, आदिवासी समाज की बेटियां, इनके निशाने पर क्या है? आप सबको ये ख़तरा दिखता है, आपकी जनसांख्यिकी में ये बदलाव दिखता है, लेकिन झारखंड सरकार को ये नहीं दिखता... वो मानने को तैयार ही नहीं है कि झारखंड में जनसंख्या संतुलन बिगड़ रहा है, आदिवासियों की आबादी घट रही है.
मोदी ने कहा कि जब हाईकोर्ट ने भी चिंता जताई थी, तब जेएमएम सरकार ने कोर्ट में हलफनामा देकर किसी भी घुसपैठ से इनकार किया था. उन्होंने पूछा कि क्या ये लोग झारखंड की पहचान की रक्षा कर पाएंगे? मोदी ने ये भी दावा किया कि राज्य सरकार झारखंड के विकास के लिए केंद्र के प्रयासों को पटरी से उतार रही है. उन्होंने कहा कि आज झारखंड के विकास में झामुमो सरकार बाधा बन गई है... क्या कोई कल्पना कर सकता है कि जल, जंगल, जमीन के नाम पर आदिवासियों का वोट लेने वाले लोग इस तरह खुलेआम लूट करेंगे.
इससे पहले दिन में मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया और ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ भी लांच किया. उन्होंने कहा कि इससे देश भर के 65,000 जनजातीय बहुल गांवों को लाभ मिलने की उम्मीद है.