झारखंड के पलामू जिले में एक 16 वर्षीय छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ शुक्रवार को लोगों ने यहां बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पीपरा और हरिहरगंज थाना क्षेत्रों में आठ घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.
छतरपुर अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी अवध यादव ने कहा, ‘‘पीड़िता की नजदीकी रिश्तेदार के बयान के आधार पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है और अपराधी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है.’’ उन्होंने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है.
एक आवासीय स्कूल की पीड़ित छात्रा के माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं. इस घटना ने पीड़िता के अकेलेपन को और बढ़ा दिया है. एसडीपीओ ने कहा, ‘‘घटना बृहस्पतिवार की है और पीड़िता को मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया.’’ उन्होंने बताया कि रिपोर्ट का इंतजार है.
इस घटना ने एक बार फिर समाज में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे को उजागर किया है. लोगों में आक्रोश है और वे दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.