menu-icon
India Daily

झारखंड का मौसम हुआ खराब, बिजली गिरने से 1 की मौत, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

झारखंड में 27 वर्षीय निर्माण मजदूर की बिजली गिरने से मौत हो गई. यह हादसा बुधवार को पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत बरवाडीह इलाके का बताया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jharkhand News
Courtesy: Pinterest

Jharkhand News: झारखंड से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां 27 वर्षीय निर्माण मजदूर की बिजली गिरने से मौत हो गई. यह हादसा बुधवार को पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत बरवाडीह इलाके का बताया जा रहा है. इसके साथ झारखंड में मौसम की स्थिति खराब होने के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

पीड़ित अजीत कुमार पासवान छत ढलाई के काम में लगा हुआ था. उसी वक्त यह घटना हुई थी. हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय यादव ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, 'जब बिजली गिरी, तब अजीत निर्माण स्थल पर काम कर रहा था. वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.' 

राज्य में आंधी-तूफान 

गुरुवार को राज्य में आंधी-तूफान आया. खासकर रांची, गिरिडीह, पलामू, पूर्वी सिंहभूम और हजारीबाग इलाके में आंधी-तूफान आया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हजारीबाग में सबसे अधिक 14.5 मिमी बारिश दर्ज की और आने वाले दिनों में और बारिश होने का अनुमान लगाया. 

IMD ने दी जानकारी

IMD रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया, 'बढ़ते तापमान ने नमी के स्तर को बढ़ा दिया है, जिससे गरज वाले बादल बन रहे हैं. एक एंटी-साइक्लोन ने Atmospheric pressure भी बढ़ा दिया है, जिससे क्षेत्रीय अस्थिरता बढ़ रही है. इन स्थितियों के कारण बादल से जमीन पर बिजली गिरने की संभावना बढ़ जाती है.' 

बिजली गिरने को लेकर IMD ने क्या कहा?

आनंद ने छोटा नागपुर पठार की ऊंचाई के कारण बिजली गिरने की संभावना को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'इस क्षेत्र की टोपोग्राफी के कारण बिजली गिरने की ज्यादा संभावना है. ऊंचे इलाकों में अक्सर बिजली गिरने की ज्यादा उम्मीद होती है. खुले इलाकों में काम करने वालों को अधिक जोखिम होता है.' इस बीच, रांची के डीसी मंजूनाथ भजनत्री ने बताया कि जिले में बिजली गिरने से कोई मौत नहीं हुई.