Jharkhand Gang Rape: झारखंड के खूंटी जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के रनिया थाना क्षेत्र में तीन नाबालिग बच्चियों के साथ 12 लड़कों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद पूरे राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
बता दें कि यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है, जब तीनों बच्चियां शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रही थीं. रास्ते में निचितपुर जाने वाले मार्ग पर कारो नदी के पास घात लगाए बैठे 12 लड़कों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान एक बच्ची किसी तरह भागने में सफल रही, लेकिन अन्य तीन को आरोपियों ने पकड़कर दरिंदगी को अंजाम दिया.
पीड़िताओं को दी धमकी
घटना के बाद आरोपियों ने बच्चियों को धमकाया कि अगर उन्होंने किसी को बताया तो उनका अंजाम बुरा होगा. भयभीत पीड़िताओं ने पहले चुप्पी साधे रखी, लेकिन रविवार को परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने शुरू की जांच
आपको बता दें कि एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रनिया थाना क्षेत्र के एक गांव से निचितपुर जाने वाले रास्ते में कारो नदी के पास वारदात को तब अंजाम दिया गया जब सभी लड़कियां एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रही थीं.
एएसपी ने बताया, कैसे हुई घटना
वहीं इस घटना के बाद एएसपी ने बताया, ''आरोपी ने पीड़ित नाबालिग लड़कियों को धमकी दी कि अगर किसी को इस घटना के बारे में बताया तो अंजाम बुरा होगा.'' जिसके बाद पीड़ित लड़की डर गई. बहरहाल, इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और सभी महिलाएं और लड़कियां घर से निकलने में डर रही हैं.