Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकवादियों द्वारा 28 निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या पर पूरा देश शोक में है. एक ओर दूसरे देशों के नेताओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. लेकिन झारखंड के बोकारो निवासी मोहम्मद नौशाद निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर बेहद खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर न केवल अपनी खुशी जाहिर की, बल्कि आतंकवादियों द्वारा की गई इस घटना का समर्थन भी किया.
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने झारखंड पुलिस को टैग करते हुए मोहम्मद नौशाद के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए बोकारो पुलिस ने उसे ट्रैक किया और बुधवार सुबह उसे गिरफ़्तार कर लिया.
बोकारो का रहने वाला पाकिस्तान और आतंकियों का समर्थक मोहम्मद नौशाद को किया गया गिरफ्तार, पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और आतंकवादियों को thankyou बोलने वाला गिरफ्तार, उर्दू की शिक्षा देता है आरोपी, मखदुमपुर मिल्लत नगर का है रहने वाला@narendramodi @HemantSorenJMM pic.twitter.com/5xuKvxfSlW
— Mritunjay kumar (@Mritunj26682247) April 23, 2025
जानिए कौन है सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाला मोहम्मद नौशाद?
पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद नौशाद की उम्र 35 साल है और उसने बिहार के एक मदरसे से शिक्षा प्राप्त की है. उसका एक भाई दुबई में रहता है. जबकि,नौशाद अपने पिता के साथ बोकारो में रहता है. कथित तौर पर, उसने पहले भी सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट किए हैं. दरअसल, दुबई में अपने भाई के ज़रिए प्राप्त सिम कार्ड का इस्तेमाल करके, नौशाद फेसबुक, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहा है.
सोशल मीडिया में क्यों लिखी आपत्ती?
हालांकि, इस घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस ने बताया कि नौशाद ने पहलगाम की घटना के लिए आतंकवादियों को बधाई दी और कई अन्य भड़काऊ बातें लिखीं. एक्स पर उसने उर्दू में लिखा: "शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा. अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे. इसके बाद उन्होंने लिखा: "आमीन, अमीन. हमें और भी खुशी होगी अगर आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए." नौशाद ने पोस्ट में स्माइली इमोजी भी शामिल की.
नौशाद पर कई और आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप है. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने पुलिस की तकनीकी शाखा के साथ मिलकर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को सौंपा गया. एसआईटी ने पूरी रात नौशाद की तलाश की और आखिरकार बुधवार सुबह उसे पुलिस ने पकड़ लिया.