Ornate Flying Snake Viral Video: अगर आपने महाभारत पढ़ी, सुनी या देखी हो तो आपको राजा परीक्षित जरूर याद होंगे. राजा परीक्षित अर्जुन के पौत्र थे और अभिन्यू के बेटे. उन्होंने हस्तीनापुर पर कई सालों तक राज किया था. उनकी मौत तक्षक नाग के काटने से हुई थी. तक्षक नाग उड़ने वाला नाग है. जो हवा में उड़कर किसी को भी मौत के घाट उतार सकता है. जो नाग 5000 साल पहले महाभारत में देखा गया था. आज के समय में उस सांप के होने की गुंजाइश बहुत कम होती है. लेकिन भारत के झारखंड में एक ऐसा ही उड़ने वाला सांप मिला है. इस सांप को तक्षक नाग कहा जा रहा है. इसे देख आपके पसीने छूट जाएंगे.
झारखंड के नामकुम स्थिति आरसीएच दफ्तर में उड़ने वाला एक अनोखा सांप मिला है, जिसे ऑर्नेट फ्लाइंक स्नेक के नाम से भी जाना जाता है. इस नाग को 1 दिसंबर को रेस्क्यू किया गया. रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में मिला यह सांप अपनी प्रजाति का पहला सांप है. बताया जा रहा है कि यह सांप एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर झलांग सकता है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार 1 दिसंबर दोपहर 1 बजे नामकुम के आरसीएच के दफ्तर में तक्षत जैसे नाग को देखकर वहां के कर्मचारियों के होश ही उड़ गया. सांप देखते ही लोग डर के मारे चिल्लाने लगे और दफ्तर से बाहर भाग गए. इसके बाद सांप को पकड़ने वाले रमेश कुमार को बुलाया गया. उन्होंने उस सांप का रेस्कूय किया. सांप के रेस्क्यू हो जाने के बाद वहां के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.
#झारखण्ड में देखा गया "#तक्षक नाग"..
— जनता की आवाज़ (पत्रकार) (@tyagivinit7) December 3, 2024
कहा जाता है कि #राजा परीक्षित को इसी प्रजाति के नाग ने काटा था..यह #नाग अपनी #खूबसूरती और #उड़ने की क्षमता के लिए जाना जाता है.. #Jharkhand #SNAKES #Wildlife #viralvideo #viral2024 pic.twitter.com/1mEmbM7Ibj
सांप को देख भले ही लोग डर गए लेकिव वह देखने में बहुत ही सुंदर लग रहा था. इस वजह से कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
सांप को रेस्क्यू करने वाले रमेश कुमार ने बताया कि यह झारखंड में ऑर्नेट फ्लाइंग प्रजाति का पाया जाने वाला यह पहला सांप है. यह सांप अन्य की अपेक्षा कम जहरीला होता है. अधिकतर यह छोटी छिपकलियों को अपना शिकार बनाता है. लोग इसके बनावट और इसके उड़ने की वजह से इसे तक्षक नाग भी कहते हैं. यह 50 से 100 फीट की लंबी छलांग लगाने की क्षमता रखता है. इस तरह के सांप लगभग 12 साल तक जीते हैं.