menu-icon
India Daily

झारखंड में मिला राजा परीक्षित को यमराज के पास पहुंचाने वाला तक्षक नाग, Video देख आपके भी छूट जाएंगे पसीने

Ornate Flying Snake Viral Video: झारखंड के एक RCH सेंटर में उड़ने वाला सांप पाया गया. सांप को देखते ही दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों के पसीने छूट गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Ornate Flying Snake Viral Video
Courtesy: Social Media

Ornate Flying Snake Viral Video: अगर आपने महाभारत पढ़ी, सुनी या देखी हो तो आपको राजा परीक्षित जरूर याद होंगे. राजा परीक्षित अर्जुन के पौत्र थे और अभिन्यू के बेटे. उन्होंने हस्तीनापुर पर कई सालों तक राज किया था. उनकी मौत तक्षक नाग के काटने से हुई थी. तक्षक नाग उड़ने वाला नाग है. जो हवा में उड़कर किसी को भी मौत के घाट उतार सकता है. जो नाग 5000 साल पहले महाभारत में देखा गया था. आज के समय में उस सांप के होने की गुंजाइश बहुत कम होती है. लेकिन भारत के झारखंड में एक ऐसा ही उड़ने वाला सांप मिला है. इस सांप को तक्षक नाग कहा जा रहा है. इसे देख आपके पसीने छूट जाएंगे. 

झारखंड के नामकुम स्थिति आरसीएच दफ्तर में उड़ने वाला एक अनोखा सांप मिला है, जिसे ऑर्नेट फ्लाइंक स्नेक के नाम से भी जाना जाता है. इस नाग को 1 दिसंबर को रेस्क्यू किया गया. रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में मिला यह सांप अपनी प्रजाति का पहला सांप है. बताया जा रहा है कि यह सांप एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर झलांग सकता है. 

आप भी देखें Video

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार 1 दिसंबर दोपहर 1 बजे नामकुम  के आरसीएच के दफ्तर में तक्षत जैसे नाग को देखकर वहां के कर्मचारियों के होश ही उड़ गया. सांप देखते ही लोग डर के मारे चिल्लाने लगे और दफ्तर से बाहर भाग गए. इसके बाद सांप को पकड़ने वाले रमेश कुमार को बुलाया गया. उन्होंने उस सांप का रेस्कूय किया. सांप के रेस्क्यू हो जाने के बाद वहां के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. 

सांप को देख भले ही लोग डर गए लेकिव वह देखने में बहुत ही सुंदर लग रहा था. इस वजह से कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. 

क्या है इस सांप की खासियत?

सांप को रेस्क्यू करने वाले रमेश कुमार ने बताया कि यह झारखंड में ऑर्नेट फ्लाइंग प्रजाति का पाया जाने वाला यह पहला सांप है. यह सांप अन्य की अपेक्षा कम जहरीला होता है. अधिकतर यह छोटी छिपकलियों को अपना शिकार बनाता है. लोग इसके बनावट और इसके उड़ने की वजह से इसे तक्षक नाग भी कहते हैं. यह 50 से 100 फीट की लंबी छलांग लगाने की क्षमता रखता है. इस तरह के सांप लगभग 12 साल तक जीते हैं.