Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है. एनडीए गठबंधन ने राज्य में सीट शेयरिंग फाइनल कर लिया है. जिसके मुताबिक BJP- 68, JDU- 2, AJSU- 10 और LJP (R)- 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है.
रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए बीजेपी के चुनाव प्रभारी ने कहा कि सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर सकती है. पार्टी इस बात पर चर्चा कर रही है.
इन सीटों से लड़ेंगे चुनाव
झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. जिसके लिए बीजेपी ने अपने पास 68 सीटें रखा है. वहीं AJSU को सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, ईचागढ़, मांडू, जुगसलाई, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा और मनोहरपुर सीट दी गई है. इसक अलावा सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ सीट दी गई है और चिराग पासवान के एलजेपी (रामविलास) को चतरा सीट सौंपा गया है.
मतदाताओं को साधने की पूरी कोशिश
सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई है. एक ओर भारतीय जनता पार्टी रोटी, बेटी और माटी बचाने के नारे के साथ आदिवासी मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुटी है. पार्टी द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेशी मुस्लिम राज्य की आदिवासी महिलाओं से जबरदस्ती शादी करके उनके जमीन पर कब्जा करते जा रहे हैं. इस वजह से नौकरियों मिलने में भी आदिवासी लोगों को दिक्कत हो रही है. हालांकि बीजेपी के इस संदेश से सत्तारुढ JMM बिल्कुल अलग विचार रखती है.
झारखंड विधानसभा चुनाव
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के डेट फाइनल कर लिए गए हैं. राज्य में दो चरणों में चुनाव होना है. पहला चरण मतदान 13 नवंबर को होगा, वहीं दूसरा चरण 20 नवंबर को तय किया गया है. वहीं इसके नतीजे 23 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयुक्त द्वारा इस बात की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी थी. स