menu-icon
India Daily

धनबाद में शादीशुदा शख्स ने किया 10 साल की बच्ची का तीसरी बार किया रेप, दर्द से तड़पती रही बच्ची, इसलिए नहीं कराया इलाज

फिलहाल बच्ची दर्द से कराह रही है, लोक लिहाज के डर से बच्ची का इलाज भी नहीं कराया गया है और ना ही पुलिस में केस दर्ज किया है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
married man raped 10-year-old girl third time In Dhanbad

अपनी कोयला खदानों के लिए प्रसिद्ध झारखंड के धनबाद शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां के कुमारधुबी में एक शादीशुदा शख्स ने एक दस साल की बच्ची का उसके पिता के सामने ही रेप कर डाला. 

नशे में धुत्त होकर सो रहा था पिता

जानकारी के मुताबिक, बच्ची का पिता नशे में धुत होकर सो रहा था. उसकी बच्ची उसके बगल में ही सो रही थी, तभी आरोपी वहां आया और बच्ची का मुंह दबाकर उसका रेप किया. यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है.

गुरुवार को मामला सामने आते ही गांव के गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की. हालांकि गांव वालों ने मामले को दबा दिया और स्थानीय पुलिस तक नहीं पहुंचने दिया. अभी तक इस मामले में केस भी दर्ज नहीं करवाया गया है.

गर्मी के कारण खुला था घर का दरवाजा
रिपोर्ट के मुताबिक, गर्मी के कारण पीड़िता के खपरैल व मिट्टी से बने घर का दरवाजा खुला हुआ था. मौका पाकर आरोपी घर में घुसा और पिता के बगल में सो रही बच्ची का मुंह दबाकर उसका रेप किया.

पहले भी दो बार कर चुका है रेप

बताया जा रहा है कि वह पहले भी बच्ची का दो बार रेप कर चुका है. लोगों ने अब युवक को गांव से निकालने की मांग की है. बच्ची की दो विवाहित बहनों और गांव वालों ने विवाहित शख्स की जमकर पिटाई की. यही नहीं इस घटना के लिए जिम्मेदार लड़की के पिता को भी गांववालों ने पीटा.

लोक लिहाज से बच्ची का नहीं कराया इलाज

फिलहाल बच्ची दर्द से कराह रही है, लोक लिहाज के डर से बच्ची का इलाज भी नहीं कराया गया है और ना ही पुलिस में केस दर्ज किया है.