menu-icon
India Daily

बीमार मां को बंद कर पाप धोने महाकुंभ पहुंचा बेटा, चीख-चीख कर मदद की लगाई गुहार

प्रयागराज महाकुंभ में लाखों लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं झारखंड के रामगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक बेटे ने अपनी बीमार मां को घर में बंद कर दिया, जबकि वह महाकुंभ में स्नान करने गया. महिला की हालत गंभीर होने पर पड़ोसियों ने उसकी मदद की.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mahakumbh 2025
Courtesy: Twitter

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लाखों लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं. इस महाकुंभ से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला मामला झारखंड के रामगढ़ से सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग और बीमार मां को घर में बंद कर दिया, जबकि वह और उसके परिवार वाले प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए थे. 

इस घटनाक्रम में बुजुर्ग महिला को भूख से तड़पते हुए देखा गया और वह चीख-चीख कर मदद की गुहार लगाती रही. पड़ोसियों ने जब उसकी आवाज सुनी, तो वे तुरंत उसकी मदद के लिए पहुंचे. उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ा और महिला को बाहर निकाला. महिला की हालत गंभीर थी, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. 

प्रशासन ने जारी किया नोटिस

मामला बढ़ने के बाद प्रशासन ने बेटे, जो कि सीसीएल कर्मचारी है, के खिलाफ नोटिस जारी किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामगढ़ के एसडीओ ने आरोपी बेटे अखिलेश प्रजापति को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है और उसे 27 फरवरी को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है. प्रशासन ने भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

यह घटना सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है और लोग आक्रोशित हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'मां को घर में बंद करके महाकुंभ में स्नान करने जाना, यह पाप कभी नहीं धुलने वाला है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'माता-पिता जिन्होंने जीवनभर संघर्ष किया, उन्हें इस तरह छोड़ देना, यह अमानवीयता की पराकाष्ठा है.'

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस बेटे को शर्म आनी चाहिए थी. एक यूजर ने कहा, 'मां घर में तड़प रही थी और बेटा कुंभ में पाप धोने गया. इसे कहां से माफ किया जा सकता है?'