Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लाखों लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं. इस महाकुंभ से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला मामला झारखंड के रामगढ़ से सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग और बीमार मां को घर में बंद कर दिया, जबकि वह और उसके परिवार वाले प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए थे.
इस घटनाक्रम में बुजुर्ग महिला को भूख से तड़पते हुए देखा गया और वह चीख-चीख कर मदद की गुहार लगाती रही. पड़ोसियों ने जब उसकी आवाज सुनी, तो वे तुरंत उसकी मदद के लिए पहुंचे. उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ा और महिला को बाहर निकाला. महिला की हालत गंभीर थी, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
मामला बढ़ने के बाद प्रशासन ने बेटे, जो कि सीसीएल कर्मचारी है, के खिलाफ नोटिस जारी किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामगढ़ के एसडीओ ने आरोपी बेटे अखिलेश प्रजापति को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है और उसे 27 फरवरी को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है. प्रशासन ने भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह घटना सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है और लोग आक्रोशित हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'मां को घर में बंद करके महाकुंभ में स्नान करने जाना, यह पाप कभी नहीं धुलने वाला है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'माता-पिता जिन्होंने जीवनभर संघर्ष किया, उन्हें इस तरह छोड़ देना, यह अमानवीयता की पराकाष्ठा है.'
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस बेटे को शर्म आनी चाहिए थी. एक यूजर ने कहा, 'मां घर में तड़प रही थी और बेटा कुंभ में पाप धोने गया. इसे कहां से माफ किया जा सकता है?'