Jharkhand JMM MP Mahua Manjhi Accident:: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी और उनका परिवार एक सड़का हादसे का शइकार हो गया. उनकी कार के ट्रक से टकराने से यह दुर्घटना हुई. हादसे में सांसद महुआ मांझी और उनके परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कार रोड पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई थी. बताया जा रहा है कि सांसद अपने परिवार के साथ प्रयगारज में लगे महाकुंभ से लौट रहीं थी. तभी यह हादसा हुआ. यह हादसा होटवाग सदर थाना क्षेत्र में NH 75 पर खुशबू ढाबा के पास हुआ.
सांसद महुआ मांझी (65 वर्ष), उनके बेटे सोमबित मांझी (42 वर्ष), बहू कृति श्रीवास्तव मांझी (36 वर्ष) और ड्राइवर भूपेंद्र बास्की को गंभीर हालात में रिम्स रांची अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है.
#WATCH | Jharkhand: JMM Rajya Sabha MP Mahua Maji admitted at Orchid Medical Centre in Ranchi as she met with an accident near Jharkhand's Latehar while returning from Prayagraj. pic.twitter.com/JXVWCPlw5E
— ANI (@ANI) February 26, 2025
दुर्घटना होने के बाद ही तुरंत पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. लातेहार के पुलिस निरीक्षक दुलद चौधरी मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को सदार अस्पताल, लातेहार भेजने की व्यवस्था की. यहां पर डॉक्टर सुनील कुमार भगत ने सांसद और उनके परिवार का प्राथमिक इलाज किया और फिर बाद में उन्हें रिम्स रांची में रेफर करने की सलाह दी.
रिपोर्ट की मानें तो जब यह हादसा हुआ तब सोमबित मांझी ड्राइव कर रहे थे. बताया जा रहा है उनका परिवार प्रयगारज में लगे महाकुंभ से लौट रहा था. गाड़ी चलाते समय सोमबित मांझी नींद आ रही थी. इस दौरान एक पल के लिए उनकी आंख झपकी लेती है तभी कार जाकर ट्रक से टकरा जाती है. महुआ मांझी के बाएं कलाई में फ्रैक्चर हुआ है.
सदर अस्पताल में प्रांरभिक इलाज के बाद जब सांसद के बेटे ने रांची जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की तो उन्हें देर से एंबुलेंस मुहैया कराई गई. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया की उन्हें एक घंटे देरी से एंबुलेंस मुहैया कराई गई.