menu-icon
India Daily

Jharkhand Weather: झारखंड में आंधी-तूफान का कहर! होगी झमाझम बारिश, पढ़ें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Jharkhand Weather: झारखंड में भारतीय मौसम विभाग (IMD) शनिवार को तेज बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है. आने वाले कुछ दिनो में मौसम की स्थिति बदलने की संभावना जताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jharkhand Rain Alert
Courtesy: Pinterest

Jharkhand Rain Alert: झारखंड में भारतीय मौसम विभाग (IMD) शनिवार को तेज बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है. आने वाले कुछ दिनो में मौसम की स्थिति बदलने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में अगले तीन से चार दिनों में हल्की हवा के साथ बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान में गिरावट आएगी.

मौसम विभाग ने कहा कि इन इलाकों में हल्की बारिश भी होने की संभावना है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने कहा कि रांची और आसपास के अन्य जिलों में रविवार को हल्की हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.  इसके अलावा, 26 अप्रैल से 1 मई तक सात अन्य जिलों में भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. 

72 घंटों तक इन जिलों में भारी बारिश

अगले 72 घंटों तक राजधानी रांची, हजारीबाग, बोकारो, जमशेदपुर, रामगढ़ और खूंटी समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो सकती है. इन जिलों में लगभग 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चलेंगी. IMD का कहना है कि शुक्रवार को रांची का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

मई में कैसा रहेगा मौसम?

IMD ने आगे बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 2.3 डिग्री अधिक रहा, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश से तापमान में कमी आएगी, जिससे राहत मिलेगी. सिक्किम से दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश के समुद्री तट से होते हुए उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तक समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है. हाल ही में हुए मौसम परिवर्तन से तापमान में कमी आएगी, हालांकि 10 मई के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी. IMD ने यह भी बताया कि केरल और तमिलनाडु समेत कई दक्षिणी राज्यों में भी अगले कुछ दिनों में हल्की से भारी बारिश होगी.