Delhi Assembly Elections 2025

झारखंड में आने वाली है गर्मी! कुछ दिनों में बढ़ जाएगा पारा; पढ़ें वेदर रिपोर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड में अगले कुछ दिनों में या फिर फरवरी के बाद गर्मी का आगमन हो जाएगा. आपके शहर का टेम्प्रेचर क्या रहेगा और मिनिमम-मैक्सिमम टेम्प्रेचर कितना होगा, चलिए जानते हैं.

Jharkhand Weather: झारखंड के रांची और पूरे राज्य में अगले दो दिनों में टेम्प्रेचर में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, इसके बाद के दो दिनों में मिनिमम टेम्प्रेचर में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. फिलहाल, सुबह के समय कोहरा और धुंध रहने की संभावना जताई जा रही है और दिन में आकाश में आंशिक बादल भी छाए रहेंगे. इससे मौसम में बदलाव हो सकता है और गर्मी आ सकती हैं. मंगलवार की सुबह भी कोहरा या धुंध रहने का अनुमान है. वहीं, बुधवार को भी इस तरह का मौसम बना रह सकता है.

झारखंड में 15 फरवरी के बाद गर्मी का असर दिखने लगेगा. सोमवार को राज्य के गुमला जिले में मिनिमम टेम्प्रेचर 9.8 डिग्री सेल्सियस था, जबकि सरायकेला में मैक्सिमम टेम्प्रेचर 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रांची का टेम्प्रेचर सोमवार को रविवार की तुलना में थोड़ा कम था. रांची का मैक्सिमम टेम्प्रेचर 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था, वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था, लेकिन 24 घंटे में इसमें गिरावट आई.

यहां देखें शहरों में कितना रहेगा टेम्प्रेचर:

शहर अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
रांची 27.7 13.6
जमशेदपुर 31.5 16.2
मेदिनीनगर 30.8 12.7
बोकारो 30.5 12.5
चाईबासा 33.0 16.6
सरायकेला 34.2 17.0
गुमला 28.4 9.8
गढ़वा 30.6 11.3
गोड्डा 28.7 17.2

इससे यह साफ है कि सोमवार को टेम्प्रेचर में गिरावट आई थी, लेकिन आने वाले दिनों में टेम्प्रेचर में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है और 15 फरवरी के बाद गर्मी महसूस होने लगेगी.