menu-icon
India Daily

रांची में दर्दनाक हादसा, ऑटो-रिक्शा पर लाइट टावर गिरने से दो महिलाओं की मौत, पांच घायल

झारखंड की राजधानी रांची के नजदीक एक दर्दनाक घटना में, एक ऑटो-रिक्शा पर लाइट टावर गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
light tower fell on auto-rickshaw in Ranchi
Courtesy: x

रांची, 4 फरवरी (भाषा) : झारखंड की राजधानी रांची के नजदीक एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां  एक ऑटो-रिक्शा पर लाइट टावर गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए.

यह हादसा मंगलवार को रांची से लगभग 18 किलोमीटर दूर नगरी थाना क्षेत्र के एक टोल प्लाजा के पास हुआ. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

हाई मास्ट लाइट टावर गिरा, मौत का शिकार हुईं महिलाएं

पुलिस के मुताबिक, हाई मास्ट लाइटिंग टावर अचानक उखड़कर सड़क पर खड़े एक ऑटो-रिक्शा पर गिर गया. इसमें लगभग आठ यात्री सवार थे, जिनमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी पांच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

घटना की जांच जारी, स्थानीय लोगों ने लापरवाही का आरोप

नगरी थाने के प्रभारी अभिषेक राय ने कहा, "यह दुर्घटना एक हाई मास्ट लाइटिंग टावर के अचानक गिरने से हुई. दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया." पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि टावर को उचित तरीके से स्थापित नहीं किया गया था, जिससे यह हादसा हुआ.

हादसे के बाद जांच की मांग

घटना के बाद, स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवारों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि टावर के गिरने के पीछे क्या कारण था और किसकी लापरवाही से यह घटना घटी. पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही मामले की जांच पूरी करने का आश्वासन दिया है.