Giridih Family Tragedy: झारखंड के गिरिडीह जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. रविवार सुबह खुखरा थाना क्षेत्र के एक घर से चार शव बरामद किए गए, जिसमें तीन बच्चे और उनके पिता शामिल हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला हत्या और आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.
घटना के बारे में गांव के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सनाउल अंसारी (36) राजमिस्त्री का काम करता था और घर में राशन की दुकान भी चलाता था. शनिवार को उसकी पत्नी साजिया परवीन अपने मायके गई थी, जिसके बाद यह दर्दनाक घटना घटी. पुलिस के अनुसार, शक है कि पिता ने पहले अपने तीन बच्चों को फांसी पर लटकाकर मारा और फिर खुद आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने क्या कहा?
बता दें कि गिरिडीह एसपी बिमल कुमार ने बताया कि, ''शुरुआती जांच में यह हत्या और आत्महत्या का मामला लग रहा है. हालांकि, हम सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई गई है, ताकि साक्ष्यों का वैज्ञानिक विश्लेषण किया जा सके.'' वहीं घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. ग्रामीण यह सोचकर स्तब्ध हैं कि कैसे एक पिता अपने ही बच्चों को मौत के घाट उतार सकता है. मृतकों की पहचान 12 वर्षीय आफरीन परवीन, 8 वर्षीय जेबा नाज और 6 वर्षीय सफाउल के रूप में हुई है.
फोरेंसिक जांच जारी
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है ताकि किसी और पहलू से भी जांच की जा सके. डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित प्रसाद और गिरिडीह डीएसपी कौशर अली मामले को गंभीरता से देख रहे हैं.