menu-icon
India Daily

Jharkhand NEET PG राउंड 2 का अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां देखें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं?

Jharkhand NEET PG झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कंपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने नीट पीजी 2024 के दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है. अगर आपने दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए आवदेन किया था तो आप अपना रीजल्ट सीधा आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप परिणाम देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Jharkhand NEET PG round 2 provisional seat allotment result
Courtesy: Social Media

Jharkhand NEET PG: झारखंड NEET PG 2024 काउंसलिंग के दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट अब जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार जो दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर चुके थे, वे अब परिणाम देख सकते हैं. इस लेख में हम आपको इस रिजल्ट को चेक करने का तरीका बताएंगे और साथ ही महत्वपूर्ण जानकारी भी देंगे.

झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कंपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (JCECEB) ने NEET PG 2024 के दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. उम्मीदवारों को अपनी सीट अलॉटमेंट की जानकारी जानने के लिए अब आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

कैसे चेक करें रिजल्ट?

झारखंड NEET PG 2024 काउंसलिंग के दूसरे राउंड का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए बिंदुओं का पलान करके चेक किया जा सकता है. अगर आपने नीट पीजी राउंड 2 के लिए आवेदन किया था तो 

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाएं.
  • नोटिफिकेशन टैब पर क्लिक करें
  • होमपेज पर नोटिफिकेशन टैब को ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • अब उस नोटिफिकेशन में झारखंड NEET PG काउंसलिंग 2024 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें. या यहां क्लिक करके आप सीधा अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई पेज खुल जाएगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों की सूची होगी.
  • Ctrl+F दबाकर नाम खोजें: अब उस सूची में अपने नाम को ढूंढने के लिए Ctrl+F दबाकर अपना नाम डालें. अगर लिस्ट में आपका नाम होगा तो दिख जाएगा. 

सीट बदलने के लिए तीसरे राउंड की काउंसलिंग में करे पार्टिसिपेट

उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के बाद अपनी सीट अलॉटमेंट की स्थिति को ध्यान से पढ़ना चाहिए.
यदि आपको सीट मिल गई है, तो आगे के प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज और फीस की जानकारी देखें.
रिजल्ट के बाद कुछ उम्मीदवारों को सीट बदलने का विकल्प मिल सकता है. इसके लिए काउंसलिंग के तीसरे राउंड में भाग लेना पड़ सकता है.