Jharkhand NEET PG: झारखंड NEET PG 2024 काउंसलिंग के दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट अब जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार जो दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर चुके थे, वे अब परिणाम देख सकते हैं. इस लेख में हम आपको इस रिजल्ट को चेक करने का तरीका बताएंगे और साथ ही महत्वपूर्ण जानकारी भी देंगे.
झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कंपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (JCECEB) ने NEET PG 2024 के दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. उम्मीदवारों को अपनी सीट अलॉटमेंट की जानकारी जानने के लिए अब आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
#Jharkhand : Provisional Seat #allotment 2nd Round of Online #Counselling for #StateQuotahttps://t.co/gVNqpJiHKG#neetpg2025 #neetpg2024 #NEETPG #NEETPG2024Counselling #NEET #neetpg2025 #neetpgcounselling #NEETPG24 #neetpg25 #mdms #NRI #MedTwitter #MCC #JCECEB #CUTOFF #SEAT pic.twitter.com/U9b2iaA7me
— Medical NEET PG/SS/MDS/ INICET (@MNeetpg) December 24, 2024
झारखंड NEET PG 2024 काउंसलिंग के दूसरे राउंड का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए बिंदुओं का पलान करके चेक किया जा सकता है. अगर आपने नीट पीजी राउंड 2 के लिए आवेदन किया था तो
उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के बाद अपनी सीट अलॉटमेंट की स्थिति को ध्यान से पढ़ना चाहिए.
यदि आपको सीट मिल गई है, तो आगे के प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज और फीस की जानकारी देखें.
रिजल्ट के बाद कुछ उम्मीदवारों को सीट बदलने का विकल्प मिल सकता है. इसके लिए काउंसलिंग के तीसरे राउंड में भाग लेना पड़ सकता है.