menu-icon
India Daily

बकरी चोरी करने पर गांव वालों ने पीट-पीट कर शख्स को मार डाला, झारखंड में मॉब लिचिंग का सनसनीखेज मामला आया सामने

झारखंड के लातेहार में घटी ये घटना एक बार फिर से भीड़ हिंसा और कानून को हाथ में लेने की मानसिकता को उजागर करती है, जो समाज में चिंता का कारण बन रही है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस मामले में जल्द ही और भी कार्रवाई की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
झारखंड में मॉबलिचिंग का शिकार हुआ शख्स
Courtesy: Social Media

झारखंड के लातेहार जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां चोरी के आरोप में एक शख्स को बुरी तरह से पीटा गया. वहीं, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सलीम खान के रूप में हुई है, जोकि मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. साथ ही लातेहार के गोवा गांव में एक ईंट भट्ठे पर दिहाड़ी मजदूरी किया करते थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में चोरी की कई घटनाओं के कारण वे लंबे समय से परेशान थे. स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से न केवल बकरियां, बल्कि मवेशी और खेती में इस्तेमाल होने वाली मशीनें भी चोरी हो रही थीं. वहीं, शनिवार (8 मार्च की रात को भी एक चोर बकरी चुराकर भाग रहा था. एक स्थानीय निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “चोरी के मामलों ने हमें बहुत परेशान किया है, और शनिवार रात भी चोर बकरी चुराकर भाग रहा था.”

भीड़ ने बकरी चोरी के शक में सलीम खान को पीटा

इस दौरान स्थानीय गांव वालों ने सलीम खान को पकड़ लिया और बुरी तरह से पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया. हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

अस्पताल में इलाज के दौरान सलीम की हुई मौत

इस घटना पर सदर पुलिस स्टेशन के प्रभारी दुल्लर चौरे ने कहा, “घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को गांववालों से बचाकर अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआती जांच-पड़ताल में यह सामने आया कि गांववालों ने सलिम खान को बकरी चोरी के आरोप में पीटा था.

चार आरोपी गिरफ्तार, कार्रवाई जारी

पुलिस ने घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने कहा, “चार लोग सीधे तौर पर सलीम खान की पिटाई में शामिल थे, जबकि अन्य लोग केवल दर्शक बने हुए थे. पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

जानिए क्या है पूरा मामला?

स्थानीय लोगों के मुताबिक, शनिवार रात को सलीम खान अपने दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद नशे में बकरी चोरी करने के लिए निकला था. लेकिन बकरी मालिक के शोर मचाने पर वह जाग गया और गांववालों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और बुरी तरह से पीटा.