Jharkhand Hindu-Muslim Tensions: झारखंड में हाल ही में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच तनाव बढ़ रहा है, जिससे धार्मिक त्योहारों को मनाने में दिक्कतें आ रही हैं. खासतौर से हिंदू भक्त दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा जैसे त्योहारों के आयोजन को लेकर चिंतित हैं. हिंदू समुदाय का कहना है कि उन्हें अपने त्योहारों को मनाते वक्त अपनी सुरक्षा की चिंता हो रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड के कुछ इलाकों में एक प्रमुख मुस्लिम मंत्री और मुस्लिम समुदाय के कुछ नेताओं द्वारा हिंदू भक्तों को धमकियां दी गई हैं. इन धमकियों में कहा गया है कि दुर्गा और सरस्वती की मूर्तियों का सार्वजनिक प्रदर्शन मुस्लिम धार्मिक मान्यताओं का उल्लंघन है, और इसलिए वे मूर्तियों को मुस्लिम बहुल इलाकों में ले जाने पर आपत्ति जता रहे हैं.
एक स्थानीय हिंदू भक्त ने कहा कि उन्हें चेतावनी दी गई है कि दुर्गा और सरस्वती की मूर्तियां मुस्लिम समुदाय के लिए आपत्तिजनक हैं और मुस्लिम बहुल इलाकों में उनके जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह स्थिति हिंदू भक्तों के लिए बेहद निराशाजनक है क्योंकि वे अपने धार्मिक उत्सवों को मनाने का अधिकार खोते हुए महसूस कर रहे हैं.
Hindu devotee explains plight of hindus to celebrate festivals in Jharkhand
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 9, 2024
We are threatened by muslim minister and muslims: Your Durga/Saraswati idol disgusts us; it violates Islamic principles. We won't allow it to pass through Muslim areas pic.twitter.com/zcEMUicK2f
दुर्गा और सरस्वती पूजा के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस इस तनाव का मुख्य कारण बन गए हैं. पीढ़ियों से चली आ रही इस परंपरा को अब मुस्लिम नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जो इसे अपनी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ मानते हैं.
झारखंड सरकार ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे हिंदू समुदाय में निराशा है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार उनकी धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करेगी और उन्हें अपने त्योहारों को मनाने का अधिकार सुरक्षित रखने में मदद करेगी.