menu-icon
India Daily

हेमंत सरकार की बजट में क्या खास, मंईयां सम्मान योजना के लिए 13363 करोड़ का प्रावधान

झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के लिए काफी पैसे आवंटित किए हैं. 13363.35 करोड़ रुपए का प्रावधान इस वित्तीय वर्ष में करने का ऐलान किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Jharkhand budget
Courtesy: Social Media

झारखंड सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है.  वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बजट पेश करते हुए बताया कि झारखंड की अर्थव्यवस्था अगले वित्तीय वर्ष में 7.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि करने की संभावना रखती है. उन्होंने कहा कि सरकार धरातल पर मजबूती से कार्य कर रही है. 

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1,45,400 करोड़ रुपये का सकल बजट अनुमान है, जो गत वर्ष से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है.  इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और ग्रामीण विकास पर विशेष जोर दिया गया है. सरकार ने कृषि क्षेत्र को भी सुदृढ़ बनाने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है. राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर निवेश किया जाएगा, जिससे युवाओं को लाभ मिलेगा.  

मंईयां सम्मान योजना

झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के लिए काफी पैसे आवंटित किए हैं. 13363.35 करोड़ रुपए का प्रावधान इस वित्तीय वर्ष में करने का ऐलान किया है.

सरकार ने सरकारी स्कूलों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए बजट आवंटन बढ़ाया है. स्मार्ट क्लासरूम, नई शिक्षण विधियों और शिक्षकों की भर्ती पर ध्यान दिया जाएगा.  

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के लिए सरकार ने बड़ी राशि आवंटित की है. नए अस्पतालों के निर्माण और स्वास्थ्य सुविधाओं के आधुनिकीकरण की योजना बनाई गई है.  

राज्य में सड़क, पुल और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए निवेश किया जाएगा, जिससे आर्थिक गतिविधियाँ तेज होंगी.  

किसानों के लिए नई योजनाओं की घोषणा की गई है, जिसमें सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, सब्सिडी और कर्ज माफी जैसी नीतियाँ शामिल हैं. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए सहकारी समितियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा.