झारखंड सरकार ने गुरुवार को राज्य भर में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण स्कूलों के समय में संशोधन की घोषणा की. अधिकारी ने बताया कि किंडरगार्टन से कक्षा 8 तक के छात्र सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक स्कूल आएंगे. वहीं सीनियर छात्र दोपहर तक कक्षाएं जारी रखेंगे. नया शेड्यूल 26 अप्रैल से अगले आदेश तक लागू रहेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 'राज्य में गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी श्रेणियों के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूल और सभी निजी स्कूलों में केजी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक चलेंगी. क्लास 9 से 12 तक की कक्षाएं अगली सूचना तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगाी.'
झारखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है और डाल्टनगंज में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 12 जिलों - सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों के लिए 26 अप्रैल तक गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति का 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य भर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. बुधवार को डाल्टनगंज में राज्य का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक था.
इसके बाद जमशेदपुर और चाईबासा में क्रमश: 42.6 और 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी रांची में 38.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. आनंद ने कहा कि कम से कम तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है और 27 अप्रैल से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.