menu-icon
India Daily

रसोइयों और स्वास्थ्य सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने जा रही झारखंड सरकार, अब कितने पैसे मिलेंगे मंत्री ने बताया

राज्य सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि सरकार जल्द ही इन पदों पर कार्यरत लोगों का पारिश्रमिक बढ़ाएगी. इस बीच भाजपा विधायकों ने विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को झारखंड विधानसभा में हंगामा किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Jharkhand government is going to increase the honorarium of cooks and health assistants

सरकारी स्कूलों में काम कर रहे रसोइयों और स्वास्थ्य सहायिकाओं को झारखंड सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. राज्य सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि सरकार जल्द ही इन पदों पर कार्यरत लोगों का पारिश्रमिक बढ़ाएगी. इस बीच भाजपा विधायकों ने विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को झारखंड विधानसभा में हंगामा किया. बीजेपी विधायकों ने पेंशन बढ़ोत्तरी की मांग की ताकि इन लोगों को भी मईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के बराबर वित्तीय सहायता मिल सके.

इरादा है या नहीं
बीजेपी विधायकों ने सरकार से पूछा कि क्या सरकार का इरादा विधवाओं, दिव्यांग और बुजुर्गों की पेंशन राशि मईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के बराबर करने का है या नहीं? इस योजना के तहत सरकार 18 से 50 आयु वर्ग की महिला लाभार्थियों को 2500 रुपए प्रतिमाह देती है. सरकार ने बीजेपी विधायकों को उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया.

प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि झारखंड में विधवाओं की संख्या करीब 2.85 लाख है जबकि दिव्यांगों की संख्या करीब 72000 है. तिवारी ने कहा कि दिव्यांगों को केवल 1000 रुपए प्रति माह मिलते हैं जबकि मईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों को मासिक 2500 रुपए मिलते हैं. वहीं रसोइयों और स्वास्थ्य सहायिकाओं को 2000 रुपए मासिक मिलते हैं जो कि मईयां सम्मान योजना के लाभ से काफी कम है.

अब 3000 रुपए मिलेगा मानदेय
कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव ने सरकार से कथित असमानता को दूर करने का आग्रह किया. इस पर राज्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि सरकार जल्द ही रसोइयों और स्वास्थ्य सहायिकाओं को 3000 रुपए पारिश्रमिक मिलेगा.